score Card

Budget 2025: क्या होती है हलवा सेरेमनी, बजट से पहले वित्त मंत्री की मौजूदगी में क्यों होता है आयोजन?

हलवा सेरेमनी को बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने का आखिरी चरण माना जाता है. यह हर साल होने वाला समारोह है, जिसमें हलवा तैयार किया जाता है और बजट की तैयारी में शामिल रहे वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को परोसा जाता है. बजट पेश होने तक बजट बनाने वाले अधिकारी घर-परिवार और समाज से कटे रहते हैं. उनके पास केवल एक फोन होता है जिसके जरिए वे केवल कॉल रिसीव कर सकते हैं, मगर कहीं कॉल कर नहीं सकते हैं. बजट पत्र वित्त मंत्रालय के निजी प्रेस में छपते हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी यानी शुक्रवार से शुरू हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सदन को संबोधित करेंगी. वित्त मंत्रालय में बजट के दस्तावेजों के प्रिंटिंग का काम शुरू होने से पहले परंपरा के मुताबिक 'हलवा सेरेमनी' का आयोजन किया जाता है. दरअसल, हलवा सेरेमनी के जरिए यह संकेत दिया जाता है कि बजट को अंतिम रूप दिया जा चुका है और इसके छपने का काम शुरू गया है. 

बजट पेश होने तक बजट बनाने वाले अधिकारी घर-परिवार और समाज से कटे रहते हैं. उनके पास केवल एक फोन होता है जिसके जरिए वे केवल कॉल रिसीव कर सकते हैं, मगर कहीं कॉल कर नहीं सकते हैं. बजट पत्र वित्त मंत्रालय के निजी प्रेस में छपते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. 

आइए बजट से पहले होने वाले इस महत्वपूर्ण अयोजन के बारे में और जानें...

हलवा सेरेमनी को बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने का आखिरी चरण माना जाता है. यह हर साल होने वाला समारोह है, जिसमें हलवा तैयार किया जाता है और बजट की तैयारी में शामिल रहे वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को परोसा जाता है.

यह समारोह दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक के ‘बेसमेंट' में आयोजित किया जाता है. यहीं पर प्रिटिंग प्रेस है. वित्त मंत्रालय नार्थ ब्लॉक में ही स्थित है. माना जा रहा है कि पिछले चार पूर्ण आम बजट और एक अंतरिम बजट की तरह इस बार भी आम बजट 2025-26 को कागज रहित रूप में पेश किया जाएगा. 

वार्षिक वित्तीय विवरण ( जिसे बजट के रूप में जाना जाता है) अनुदान मांगें, वित्त विधेयक आदि सहित केंद्रीय बजट के सभी दस्तावेज ‘केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप' पर उपलब्ध होंगे. 

दरअसल ‘हलवा' समारोह केंद्र सरकार के बजट की तैयारी में शामिल वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘अलग रखने' की प्रक्रिया है. यानी बाहर की दुनिया से वे पूरी तरह अलग-थलग होते हैं. ये अधिकारी और कर्मचारी संसद में बजट पेश होने तक नॉर्थ ब्लॉक के ‘बेसमेंट' में ही रहते हैं. जहां पूरी गोपनीयता रखी जाती है.

पूरा मामला समझिए

आमतौर पर बजट की तैयारी में लगी नार्थ ब्लॉक के संबंधित हिस्से में जनवरी के शुरू से ही पत्रकारों एवं आम जनता का प्रवेश बंद कर दिया जाता है. इसके साथ ही नार्थ ब्लॉक में आने वाली और यहां से बाहर जाने वाली हर चीज को विशेष एक्स-रे स्कैन से गुजार कर उस पर पैनी नजर रखी जाता है. साथ ही शक्तिशाली मोबाइल फोन जैमर यंत्र लगा दिए जाते हैं, ताकि मोबाइल फोन कॉल से किसी सूचना को बाहर न किया जा सके.

क्यों रखी जाती है गोपनीयता?

वरिष्ठ अधिकारियों और प्रक्रिया में शामिल कर्मचारियों के कार्यालयों में इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिए जाते हैं और नॉर्थ ब्लॉक की बजट शाखा एक वार-रूम की तरह काम करने लगती है.

लोकसभा में बजट पेश होने तक नॉर्थ ब्लॉक में सुरक्षा के उच्चतम स्तर के उपाय लागू रहते हैं. इस क्षेत्र की सुरक्षा में खुफिया कार्यालय (आईबी), दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ सभी शामिल रहते हैं.

कैसे मनाई जाती है हलवा सेरेमनी?

देखा जाए तो हलवा सेरेमनी एक परंपरागत कार्यक्रम है, जिसे बजट की छपाई से पहले मनाया जाता रहा है. ऐसा माना जाता है कि लंबे समय तक चलने वाली बजट बनाने की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद मीठा खाकर बजट की छपाई को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई जाती है. वित्त मंत्री जिस कड़ाही में हलवा तैयार किया जाता है उसे छूकर व अधिकारियों को हलवा परोसकर बजट की छपाई के लिए हरी झंडी दिखाती हैं. यह समारोह वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में होता है.

calender
31 January 2025, 11:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag