score Card

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जुलाई से 4% DA बढ़ने की उम्मीद, 8वें वेतन आयोग से पहले आखिरी हाइक?

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. जुलाई 2025 से उनके महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे DA 55% से बढ़कर 59% हो सकता है. माना जा रहा है कि यह 7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम बड़ा इजाफा होगा, क्योंकि 8वां वेतन आयोग 2027 तक लागू होने की उम्मीद है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी संभव मानी जा रही है, जिससे DA 55% से बढ़कर 59% हो जाएगा. यह संशोधन हालिया महंगाई दर के आंकड़ों पर आधारित है, खासतौर पर औद्योगिक कामगारों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) में आई लगातार वृद्धि के आधार पर अनुमानित किया गया है.

यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम बार हो सकती है, क्योंकि 8वें वेतन आयोग की घोषणा तो हो चुकी है, लेकिन उसका क्रियान्वयन वर्ष 2027 तक टल सकता है. ऐसे में जनवरी 2026 से नए वेतनमान लागू होने की संभावना है, जिसके लिए बकाया भुगतान किया जा सकता है.

59% तक पहुंच सकता है DA

AICPI-IW में मई 2025 में 0.5 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है और यह 144 के स्तर पर पहुंच गया है. पिछले तीन महीनों में इस सूचकांक में लगातार वृद्धि देखी गई मार्च में 143, अप्रैल में 143.5 और अब मई में 144. यदि यह प्रवृत्ति जून में भी जारी रहती है और सूचकांक 144.5 तक पहुंचता है, तो 12 महीनों का औसत लगभग 144.17 होगा. इस औसत के अनुसार DA लगभग 58.85% पर पहुंचेगा, जिसे सामान्यतः 59% तक गोल किया जाएगा.

7वें वेतन आयोग के तहत DA वृद्धि का फॉर्मूला

महंगाई भत्ता साल में दो बार जनवरी और जुलाई में संशोधित किया जाता है. यह संशोधन पिछले 12 महीनों के औसत AICPI-IW आंकड़ों पर आधारित होता है. 7वें वेतन आयोग के तहत DA की गणना का सूत्र है-
DA (%) = [(पिछले 12 महीनों का CPI-IW औसत – 261.42) / 261.42] × 100

इस फॉर्मूले के अनुसार जुलाई में 4% की संभावित वृद्धि तय मानी जा रही है.

कब होगी आधिकारिक घोषणा?

हालांकि DA में वृद्धि का प्रभाव जुलाई 2025 से लागू होगा, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा कुछ माह बाद होती है. पिछले वर्षों में देखा गया है कि यह घोषणा सितंबर या अक्टूबर में की जाती है, अक्सर दिवाली या अन्य त्योहारों के आसपास. इस बार भी संभावना है कि सरकार सितंबर या अक्टूबर में इसका ऐलान कर सकती है.

8वां वेतन आयोग लागू होने में लग सकता है समय

7वें वेतन आयोग की समय सीमा 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रही है. 8वें वेतन आयोग की घोषणा तो कर दी गई है, लेकिन अभी तक इसके अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति नहीं की गई है. ऐसे में इसके लागू होने में 2027 तक का समय लग सकता है. इस दौरान केंद्रीय कर्मचारियों को मौजूदा बेसिक सैलरी के आधार पर DA बढ़ोतरी मिलती रहेगी.

जनवरी 2026 से बकाया भुगतान संभव

हालांकि 8वें वेतन आयोग के तहत नया वेतन ढांचा लागू होने में समय लगेगा, लेकिन उम्मीद है कि इसे 1 जनवरी 2026 से प्रभावी माना जाएगा. ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनधारकों को जनवरी 2026 से लेकर लागू होने की वास्तविक तारीख तक के लिए arrears दिए जा सकते हैं. जुलाई 2025 में होने वाली DA बढ़ोतरी से कर्मचारियों को उस अंतरिम अवधि में राहत मिलने की संभावना है.

calender
04 July 2025, 09:50 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag