Delhi Airport : अब दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगी बड़ी सौगात, एआई बेस्ड मिलेगी फैसिलिटी

AI Facility On Delhi Airport : दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने कहा कि हम एयरपोर्ट ऑपरेशंस के लिए अधिक डिजिटल सॉल्यूशंस अपनाने के बारे में सोच रहे हैं.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Delhi Airport New Service : देश में हर रोज हजारों की संख्या में लोग हवाई सफर करते हैं. कम समय में एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए फ्लाइट बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. अब दिल्ली एयरपोर्ट में यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधा मिलने वाली है. दरअसल राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) आधारित सर्विस मिलने वाली है. हवाई अड्डे पर एनालिसिस और कैमरा बेस्ड सॉल्यूशंस का इस्तेमाल किया जाएगा. आगे हम विस्तार से इसके बारे में बताएंगे.

एयरपोर्ट पर होगा एआई का उपयोग

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विदेह कुमार जयपुरियार ने इस संबंध में अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एआई की इस सर्विस से एयरपोर्ट पर यात्रियों को चेकिंग के समय लगने वाले टाइम की बचत होगी. साथ ही एडवांस टेक्नोलॉजी के जरिए पहले से अधिक फैसलिटी मिलेगी.

उन्होंने आगे कहा कि हम एयरपोर्ट ऑपरेशंस के लिए अधिक डिजिटल सॉल्यूशंस अपनाने के बारे में सोच रहे हैं. ये सॉल्यूशन इंटरनेट-ऑफ-थिंग्स व एआई पर आधारिक हो सकते हैं. उन्होंने कहा हम एस्टीमेट लगाने वाले एनालिसिस का यूज करेंगे.

एयरपोर्ट पर मिलेगा यूरोपीय सिस्टम

जानकारी के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर जल्द ही हवाई अड्डा परिचालन केंद्र (APOC) सिस्टम भी लागू होगा. इस इस्तेमाल यूरोप में किया जाता है. डायल चीफ ने बताया कि इस सिस्टम से एयरपोर्ट मैनेजमेंट को दिन भर का आइडिया मिल जाएगा कि एयरपोर्ट पर कितने यात्री मौजूद रह सकते हैं.

आपको बता दें कि APOC को लागू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ साझा करते आवश्यक लोगों की तैनाती की जा रही है. दिल्ली एयरपोर्ट पर रोजाना 1500 फ्लाइट का संचालन किया जाता है. वहीं वित्त वर्ष-2023-24 तक यात्रियों की आवाजाही बढ़कर 7 करोड़ से अधिक हो सकती है.

calender
28 November 2023, 10:43 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो