9वीं बार पिटारा खोलकर नया कीर्तिमान बनाएंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बजट पेश करने के साथ बन जाएंगी दुनिया की पहली ऐसी महिला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लगातार नौवीं बार बजट पेश करेंगी, जिससे वे भारत और दुनिया की पहली महिला वित्त मंत्री बनेंगी. बजट में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और कर राहत समेत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं अपेक्षित हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः मोदी सरकार की ओर से एक बार फिर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं. यह बजट 1 फरवरी रविवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा. बजट को लेकर सरकार और मंत्रालयों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, वहीं आम जनता को भी इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और कर राहत जैसे क्षेत्रों में अहम घोषणाओं की संभावना जताई जा रही है. इस बार का बजट सिर्फ नीतियों के कारण नहीं, बल्कि रिकॉर्ड के लिहाज से भी खास होने वाला है.

लगातार 9वीं बार बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण 2026 में लगातार नौवीं बार संसद में बजट पेश करने जा रही हैं. इसके साथ ही वे भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की ऐसी पहली महिला वित्त मंत्री बन जाएंगी, जिन्होंने लगातार नौ बार बजट पेश किया हो. अब तक उन्होंने आठ बार बजट पेश कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है, जिसे अब वे खुद और मजबूत करने जा रही हैं.

सबसे अधिक बजट पेश करने वाली महिला वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण पहले ही दुनिया की सबसे अधिक बार बजट पेश करने वाली महिला वित्त मंत्री बन चुकी हैं. उनका यह रिकॉर्ड उन्हें वैश्विक स्तर पर एक विशिष्ट पहचान दिलाता है. नौवीं बजट पेशी के साथ वे इस उपलब्धि को और ऐतिहासिक बना देंगी.

सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते समय भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण दिया था. उस दौरान उनका भाषण 2 घंटे 42 मिनट तक चला था. इससे पहले उन्होंने 2019-20 के बजट में 2 घंटे 17 मिनट का भाषण दिया था, जो उस समय उनका ही रिकॉर्ड था. इस बार भी अगर वे लंबा भाषण देती हैं, तो अपने ही रिकॉर्ड को एक बार फिर तोड़ सकती हैं.

पी. चिदंबरम के रिकॉर्ड की करेंगी बराबरी

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने अपने कार्यकाल में कुल 9 बार बजट पेश किया था. निर्मला सीतारमण इस बार नौवीं बार बजट पेश कर उनके रिकॉर्ड की बराबरी करेंगी. हालांकि, लगातार नौ बजट पेश करने के मामले में वे उनसे आगे निकल जाएंगी.

प्रणव मुखर्जी के रिकॉर्ड को करेंगी पीछे

देश के पूर्व वित्त मंत्री और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने वित्त मंत्री रहते हुए कुल 8 बार बजट पेश किया था. निर्मला सीतारमण 9वीं बजट पेशी के साथ इस रिकॉर्ड को पार कर जाएंगी और एक नया अध्याय जोड़ेंगी.

बजट सत्र 2026 का पूरा कार्यक्रम

बजट सत्र 2026 की शुरुआत 28 जनवरी से होगी और यह दो चरणों में 2 अप्रैल तक चलेगा. पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक होगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक निर्धारित है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अनुसार, 1 फरवरी को सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा. सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संयुक्त संबोधन से होगी, जिसमें वे 28 जनवरी को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag