पहली बार HUL की कमान महिला के हाथों में, प्रिया नायर बनीं CEO और MD, जानें कौन है ये?
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने प्रिया नायर को अपना नया CEO और MD नियुक्त किया है, जो कंपनी के इतिहास में इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला होंगी. 30 सालों के शानदार करियर के बाद वो 1 अगस्त 2025 से रोहित जावा की जगह पदभार संभालेंगी.

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए प्रिया नायर को अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है. ये पहला मौका होगा जब HUL जैसी दिग्गज FMCG कंपनी की कमान किसी महिला के हाथों में होगी.
प्रिया नायर 31 जुलाई 2025 को पद से हटने जा रहे वर्तमान CEO रोहित जावा की जगह लेंगी और 1 अगस्त 2025 से अपना कार्यभार संभालेंगी. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रिया नायर की नियुक्ति बोर्ड की आवश्यक स्वीकृतियों के अधीन होगी और वो HUL बोर्ड की सदस्य बनने के साथ ही यूनिलीवर लीडरशिप एग्जीक्यूटिव (ULE) की सदस्य भी बनी रहेंगी.
कंपनी में 30 सालों की मजबूत पारी
प्रिया नायर ने साल 1995 में HUL में बतौर कंज्यूमर इनसाइट्स मैनेजर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने Dove, Rin और Comfort जैसे लोकप्रिया ब्रांड्स पर बतौर ब्रांड मैनेजर काम किया. बाद में उन्होंने लॉन्ड्री, ओरल केयर, डिओडरेंट्स और कस्टमर डेवलपमेंट जैसे विभिन्न व्यवसायों का नेतृत्व किया.
वो HUL की वेस्टर्न रीजन की जनरल मैनेजर (Customer Development) भी रहीं. इसके बाद वो होमकेयर और ब्यूटी एवं पर्सनल केयर बिजनेस में कार्यकारी निदेशक (Executive Director) और CCVP के रूप में कार्यरत रहीं. भारत में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ग्लोबल जिम्मेदारियां सौंपी गई.
ग्लोबल पदों तक पहुंचने की प्रेरणादायक यात्रा
प्रिया नायर को 2022 में यूनिलीवर के ब्यूटी एंड वेलबीइंग यूनिट की ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया था. इसके बाद, 2023 में उन्हें इस डिवीजन की प्रेसिडेंट बनाया गया, जो यूनिलीवर के सबसे तेजी से बढ़ते कारोबारों में से एक है.
प्रिया नायर ने मुंबई के सायनडेन कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बीकॉम (1987-1992) किया. इसके बाद उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से मार्केटिंग में MBA (1992-1994) किया. उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में एक विशेष प्रोग्राम भी पूरा किया.
चेयरमैन नितिन परांजपे ने जताया विश्वास
HUL के चेयरमैन नितिन परांजपे ने प्रिया नायर की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रिया ने HUL और यूनिलीवर में एक बेहतरीन करियर बनाया है. मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय बाजार की उनकी गहरी समझ और शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के साथ वो HUL को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी.
रोहित जावा की जगह लेंगी प्रिया नायर
रोहित जावा 2023 से HUL के CEO और MD के पद पर कार्यरत हैं. उनके नेतृत्व में कंपनी ने वॉल्यूम-आधारित वृद्धि हासिल की, हालांकि उन्हें धीमी शहरी मांग और सीमित रिकवरी जैसी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा. HUL ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि जावा व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में नए अवसरों की तलाश के लिए पद से हट रहे हैं.


