score Card

Gold- Sliver Price Drop: दिवाली पर सोना-चांदी के दामों में आई गिरावट, ग्राहको के लिए सुनहरा मौका

Gold- Sliver Price Drop Diwali 2025: दिवाली की धूम में सोना-चांदी के दामों ने ग्राहकों को धमाकेदार तोहफा दिया है. आज 20 अक्टूबर को MCX-IBJA पर सोना ₹5,000+ सस्ता, चांदी ₹17,000 नीचे आ गया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Gold- Sliver Price Drop Diwali 2025: दिवाली के पावन अवसर पर जहां देशभर में रौनक है, वहीं सोना और चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट ने ग्राहकों को शानदार तोहफा दे दिया है. आज यानी 20 अक्टूबर को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में भारी कमी देखी गई है, जिससे बाजार में खरीदारी की चहल-पहल और बढ़ गई है. MCX और IBJA दोनों प्लेटफॉर्म पर सोने-चांदी के रेट में तेज गिरावट दर्ज की गई है. चांदी के दाम जहां अपने रिकॉर्ड स्तर से ₹17,000 तक टूट चुके हैं, वहीं सोने की कीमत में ₹5,000 से अधिक की गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में निवेश और आभूषण खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर बन गया है.

MCX पर चांदी और सोने को रेट

16 अक्टूबर को MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर चांदी के दाम ₹1,70,000 प्रति किलो के पार चले गए थे, लेकिन दिवाली के दिन इसमें बड़ी गिरावट आई है और अब यह ₹1,53,000 प्रति किलो पर आ चुकी है. यानी कुल मिलाकर चांदी के रेट ₹17,000 तक नीचे आ चुके हैं. वहीं सोने की बात करें तो 16 अक्टूबर को इसका भाव ₹1,32,000 प्रति 10 ग्राम था, जो अब गिरकर ₹1,26,000 के आसपास कारोबार कर रहा है. यानी रिकॉर्ड हाई से सोना ₹5,000 सस्ता हो गया है. हालांकि आज दिन में इसमें हल्की तेजी भी देखी गई.

IBJA पर 24 कैरेट गोल्ड का रेट

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी ताजा रेट्स के अनुसार, 24 कैरेट सोना 17 अक्टूबर को ₹1,30,834 प्रति 10 ग्राम था, जो आज घटकर ₹1,26,730 हो गया है. यानी इसमें ₹4,000 की बड़ी गिरावट आई है.

23 कैरेट सोना: ₹4,000 की गिरावट के बाद अब ₹1,26,223 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना: ₹3,000 सस्ता होकर ₹1,16,085 प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट सोना: ₹3,000 कम होकर ₹95,048 प्रति 10 ग्राम

चांदी में आई गिरावट

IBJA के अनुसार 17 अक्टूबर को चांदी का भाव ₹1,71,275 प्रति किलो था, जो अब ₹1,60,100 प्रति किलो हो गया है. यानी ₹11,175 की गिरावट आई है. चांदी खरीदने वालों के लिए यह मौका काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

खरीदारी से पहले जान लें ये जरूरी बात

IBJA पर जो रेट अपडेट किए जाते हैं, वे बिना GST और मेकिंग चार्ज के होते हैं. जब आप बाजार में ज्वेलरी खरीदने जाते हैं तो इन रेट्स के ऊपर मेकिंग चार्ज और टैक्स भी जोड़ा जाएगा. इसलिए लास्ट में किमत थोड़ा ज्यादा हो सकती है.

calender
20 October 2025, 02:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag