खुशखबरी, अब रिचार्ज न कराने पर भी बंद नहीं होगा नंबर, जानो कैसे मिलेगी राहत
इस तरह आपका नंबर बिना रिचार्ज के 120 दिनों तक सक्रिय रह सकता है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी और वह बिना किसी परेशानी के फोन कर सकेंगे।

Recharge: अगर आप भी बार-बार महंगा रिचार्ज कराने से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपका सिम कार्ड रिचार्ज न करने पर भी निष्क्रिय नहीं होगा। यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जिनके पास एक से अधिक सिम कार्ड हैं। अब सिम कार्ड रिचार्ज न कराने पर भी 90 दिनों तक वैध रहेगा।
जारी किए नए नियम
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सिम कार्ड की वैधता को लेकर नए नियम जारी किए हैं। नए नियमों के लागू होने के बाद यूजर्स को बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से मुक्ति मिलेगी और खर्च भी कम आएगा।
30 दिनों की अतिरिक्त वैधता
अगर आपके नंबर पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं होता है और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस बचा है, तो कंपनी 20 रुपये काट लेगी और 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता देगी।


