score Card

इन गल्तियों के कारण तेजी से बढ़ता है भार, जाने कैसे करें कंट्रोल 

नींद की कमी से भी वजन बढ़ सकता है. नींद की कमी से शरीर में भूख को बढ़ाने वाले हार्मोन एक्टिव हो जाते हैं, जिससे आप ज्यादा खाने लगते हैं. इसलिए वजन तेजी से बढ़ सकता है. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Weight loss tips: वजन बढ़ने का मुख्य कारण हमारी कुछ गलत आदतें और लाइफस्टाइल होती हैं, जिनका हम ध्यान नहीं रखते. जिसके चलते आपका वजन तेजी से बढ़ने लगता है. अगर आप भी अन्हेल्दी वेट  से बचना चाहते हैं, तो यहां बताई जा रहीं सामान्य गलतियों से बचने की जरूरत है. इससे आप एक महीने के अंदर अपना बढ़ा पेट अंदर कर सकते हैं। 

ओवरईटिंग से बचिए

अगर आपका वजन बढ़ रहा है, तो फिर आपको ध्यान देने की जरूरत है कि कहीं आप ओवरईटिंग तो नहीं कर रहे हैं. यह भी एक मुख्य वजह होती है वजन बढ़ने की.अगर आप भूख से ज्यादा खा रहे हैं, तो फिर आपको इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए. 

पानी की कमी

शरीर में पानी की कमी से मेटाबोलिज़्म धीमा हो सकता है, जिससे वजन बढ़ सकता है. पर्याप्त पानी पीने से शरीर में फैट बर्निंग प्रोसेस तेज हो जाती है. इसलिए पानी की कमी शरीर में न होने दीजिए. 

कैलोरी ज्यादा सेवन

कुछ लोग वजन घटाने के लिए कैलोरी का सेवन जरूरत से ज्यादा कम कर देते हैं. जिससे शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है. इसका असर सीधे आपके मेटाबोलिज्म पर पड़ता है और वजन बढ़ने लगता है.इसलिए हमेशा बैलेंस डाइट का सेवन करें. 

चीनी और प्रोसेस्ड फूड

कई बार हम जरूरत से ज्यादा चीनी और प्रोसेस्ड फूड खाना शुरू कर देते हैं, जिससे कैलोरी शरीर में बढ़ जाती हैं. इसलिए अपनी डाइट से चीनी और प्रोसेस्ड फूड को कम करने की कोशिश करिए.
 

calender
27 January 2025, 10:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag