अयोध्या पहुंचे ICC के चेयरमैन जय शाह, हनुमानगढ़ी में की पूजा, रामलला के आगे हुए नतमस्तक
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के बीच आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए. उन्होंने राम मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. जय शाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कड़ी सुरक्षा के बीच दिखे.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का महोत्सव चल रहा है. ऐसे में पूरी दुनिया का रुख इस समय उत्तर प्रदेश की ओर है.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र और आईसीसी चैयरमेन जय शाह रविवार को अयोध्या पहुंचे. उनके साथ पत्नी और बच्चे भी थे. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे. उन्होंने यहां हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया. फिर रामलला के भी दर्शन किए. जय शाह ने रामलला सहित राम मंदिर का दर्शन कर निर्माण की बारीकियों को देखा. सोशल मीडिया पर जय शाह की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. इससे पहले पिछले दिनों जय शाह आईसीसी के चैयरमेन बने थे. आईसीसी चैयरमेन बनने से पहले जय शाह बीसीसीआई सचिव की भूमिका निभा रहे थे.
#WATCH | Chairman - International Cricket Council (ICC), Jay Shah arrives at Uttar Pradesh's Ayodhya pic.twitter.com/pRGppHM2PJ
— ANI (@ANI) January 26, 2025
मैरिलबोन क्रिकेट क्लब का हिस्सा बने जय शाह
वहीं, जय शाह को मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नए सलाहकार बोर्ड वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्टस में शामिल किया गया है. ICC अध्यक्ष और BCCI के पूर्व सेक्रेटरी जय शाह के अलावा सौरव गांगुली को मैरिलबोन क्रिकेट क्लब का हिस्सा बनाया गया है. इन दोनों भारतीयों के अलावा वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स बोर्ड में 13 मेंबर्स शामिल होंगे. इसकी अध्यक्षता पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा करेंगे. जबकि इसके अन्य मेंबर्स में सौरव गांगुली, ग्रीम स्मिथ, एंड्रयू स्ट्रॉस और इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट को शामिल किया गया है.
बताते चलें कि वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी का गठन तकरीबन 19 साल पहले 2006 में हुआ था, लेकिन अब वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्टस सलाहकार बोर्ड वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी की जगह लेगा. पिछले साल गर्मियों में इस कमेटी की आखिरी बैठक आखिरी बार हुई थी. गौरतलब है कि वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी एक स्वतंत्र निकाय थी जिसके पास कोई औपचारिक शक्ति नहीं थी, लेकिन इसकी सिफारिशों को अक्सर ICC ने अपनाया है.
आपको बता दें कि DRS,वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टेस्ट क्रिकेट में डे नाइट की शुरुआत और स्लो ओवर-रेट में सुधार के लिए शॉट क्लॉक वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्टस सलाहकार बोर्ड वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी की सिफारिशें थी, जिसे बाद में आईसीसी ने अपनाया.


