score Card

दिल्ली से हो गई ठंड की विदाई? गणतंत्र दिवस पर राजधानी में पड़ी इतनी गर्मी, टूट गया 8 साल का रिकॉर्ड

देशभर में इस बार 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. राजधानी दिल्ली में भी कर्तव्य पथ पर समारोह का आयोजन किया गया. हालांकि इस बार आठ सालों के बाद दिल्ली में इतनी ज्यादा गर्मी पड़ी है. इससे पहले 2017 में 26 जनवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.1 2 सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

देश की राजधानी दिल्ली के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. प्रचंड ठंड और कोहरे के बाद दिल्‍लीवालों को बारिश ने भी परेशान किया. अब ठंड के मौसम की विदाई होती दिख रही है. अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में भी वृद्धि रिकॉर्ड की गई है. दूसरी तरफ, अगले सप्‍ताह में न तो बारिश की संभावना है और न ही तापमान में कमी आने के आसार हैं. न्‍यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी का रुख है. मौसम का रुख यद‍ि इसी तरह रहा तो गर्मी का आगमन जल्‍द ही हो जाएगा. इस बीच, IMD ने बताया कि इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह के दिन तापमान आठ साल में सबसे ज्‍यादा रहा.

राजधानी दिल्ली में बीते आठ वर्षों में पहली बार रविवार को गणतंत्र दिवस के दिन मौसम सबसे गर्म रहा. इस साल 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. इससे पहले 26 जनवरी 2017 को राजधानी में अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में 26 जनवरी को दिल्ली के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव आया है.

टूटा रिकॉर्ड

बीते सालों की बात करें तो वर्ष 1991 से इस दिन का अधिकतम दीर्घावधि औसत (एलपीए) 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में तापमान ठंडा रहा है. 2024 में तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस, 2023 में 17.3 डिग्री सेल्सियस और 2022 में 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी ने दिल्ली में लगातार सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किए जाने का कारण साफ आसमान और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं बताया. 

दिन में खिल रही धूप

‘स्काईमेट’ के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, "हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने के बावजूद, दिन में धूप खिलने के कारण दिल्ली में अधिकतम तापमान पर अपेक्षाकृत कोई असर नहीं पड़ा है." हालांकि, साफ आसमान रहने और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण रात के तापमान में गिरावट आई है. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. इससे पहले शनिवार को 8.6 डिग्री सेल्सियस और शुक्रवार को 9.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. 

इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

वहीं 28 जनवरी से एक नये पश्चिमी विक्षोभ के इस क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और वृद्धि होगी. आईएमडी के अनुसार, इस सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 216 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. शनिवार को एक्यूआई 174 दर्ज किया गया था. 

calender
27 January 2025, 09:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag