1.17 करोड़ वाला HR88B8888 बना देश का सबसे महंगा नंबर...भारत की इन गाड़ियों में लगे हैं लाखों के रजिस्ट्रेशन नंबर
भारत में फैंसी और वीआईपी नंबर प्लेट का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में हरियाणा के एक व्यक्ति ने HR88B8888 नंबर के लिए 1.17 करोड़ रुपये चुकाकर देश का सबसे महंगा रजिस्ट्रेशन नंबर खरीदा. इससे पहले भी केरल, चंडीगढ़ और गुजरात में लोग लाखों रुपये देकर यूनिक नंबर खरीद चुके हैं.

नई दिल्ली : हाल ही में हरियाणा में एक व्यक्ति ने अपनी कार के लिए HR88B8888 नंबर प्लेट खरीदने के लिए हैरान कर देने वाली 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाई. यह न सिर्फ राज्य का बल्कि भारत का अब तक का सबसे महंगा रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया. इस नंबर के लिए कुल 45 लोगों ने बोली लगाई थी, जबकि बेस प्राइस मात्र 50 हजार रुपये रखा गया था. आखिर में इतने बड़े अमाउंट पर नंबर बिकना दिखाता है कि देश में VIP और फैंसी नंबर प्लेट का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. इससे पहले हरियाणा में HR22W2222 को लगभग 38 लाख रुपये में खरीदा गया था.
लाखों रुपये देकर यूनिक नंबर खरीद रहे लोग
केरल से गुजरात तक, कई राज्यों में करोड़ों जैसी बोलियां
भारत के टॉप 10 सबसे महंगे नंबर प्लेट्स में दूसरे स्थान पर केरल आता है, जहां एक टेक अरबपति ने KL 07 DG 0007 नंबर के लिए 45.99 लाख रुपये दिए. वहीं तीसरे स्थान पर चंडीगढ़ का CH01DA0001 नंबर है, जो 34 लाख रुपये में खरीदा गया. इसी तरह गुजरात में एक शख्स ने जेम्स बॉन्ड के प्रति जुनून दिखाते हुए अपनी फॉर्च्यूनर के लिए 007 नंबर पर 34 लाख रुपये खर्च किए.
तेलंगाना में Land Cruiser के लिए 25.5 लाख
केरल में Porsche 718 Boxster के लिए KL 01 CK 0001 नंबर 31 लाख रुपये में खरीदा गया. तेलंगाना में एक कारोबारी ने अपनी Land Cruiser LC300 के लिए TG 09 9999 नंबर 25.5 लाख में हासिल किया. दक्षिण भारत में खासकर तमिलनाडु और केरल में महंगे वीआईपी नंबर का ट्रेंड बेहद लोकप्रिय है. तमिलनाडु में एक शख्स ने TN 09 9999 नंबर 25 लाख रुपये में खरीदा. कई कार प्रेमियों ने 17 से 18 लाख रुपये खर्च कर इन यादगार नंबरों को खरीदा है.
VIP नंबर: एक कार से अधिक कीमत की पहचान
कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां मालिकों ने नंबर प्लेट पर इतना पैसा खर्च किया, जितना कि सामान्य कार की कीमत होती है. इससे साफ है कि फैंसी नंबर प्लेट अब भारत में भी लग्ज़री का अहम हिस्सा बन चुके हैं. कई लोगों के लिए यह नंबर उनकी सफलता, रुचि और क्लास का प्रतीक बन चुके हैं.


