Iran-Israel Conflict: मध्य पूर्व तनाव से कच्चे तेल के बढ़े दाम, ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर के पार
Oil Prices: इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर रातोंरात हमलों के बाद गुरुवार को वैश्विक तेल कीमतों में तेज उछाल देखा गया. इस बढ़ते तनाव ने निवेशकों में चिंता बढ़ा दी है कि मध्य पूर्व में संघर्ष और गहरा सकता है, जिससे कच्चे तेल की आपूर्ति बाधित हो सकती है.

Oil Prices: मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने के साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. इजरायल द्वारा ईरान के नतांज और अराक में स्थित परमाणु ठिकानों पर रातोंरात हमले के बाद बाजार में चिंता का माहौल है कि यह संघर्ष व्यापक रूप ले सकता है और वैश्विक आपूर्ति को प्रभावित कर सकता है.
इस तनाव के चलते ब्रेंट क्रूड और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. निवेशकों को डर है कि अगर अमेरिका भी इस संघर्ष में शामिल होता है तो स्थिति और गंभीर हो सकती है.
ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई में तेजी
गुरुवार सुबह 0708 GMT तक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 88 सेंट यानी 1.15% बढ़कर 77.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. बुधवार को इसमें 0.3% की बढ़ोतरी देखी गई थी, हालांकि दिन में इसकी कीमतें 2.7% तक गिर गई थीं.
वहीं, अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड जुलाई डिलीवरी के लिए 1.11 डॉलर यानी 1.48% बढ़कर 76.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया. पिछले सत्र में यह 0.4% बढ़ा था, हालांकि उस दौरान इसमें 2.4% तक की गिरावट भी आई थी.
जुलाई अनुबंध शुक्रवार को समाप्त हो रहा है, जबकि अगस्त अनुबंध जो ज्यादा सक्रिय है, वह 92 सेंट यानी 1.25% की वृद्धि के साथ 74.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
बाजार में बनी हुई है अनिश्चितता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निवेशक अभी भी इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि क्या अगला कदम अमेरिका की ओर से हमला होगा या शांति वार्ता की दिशा में कोई पहल होगी. IG के मार्केट एनालिस्ट टोनी साइकामोर ने एक क्लाइंट नोट में कहा, "कीमतों में अभी भी एक मजबूत रिस्क प्रीमियम बना हुआ है क्योंकि व्यापारी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि इजरायल-ईरान संघर्ष का अगला चरण अमेरिका की सैन्य कार्रवाई होगी या कूटनीतिक समाधान."
गोल्डमैन सैक्स ने बुधवार को कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए तेल में लगभग 10 डॉलर प्रति बैरल का भू-राजनीतिक रिस्क प्रीमियम उचित है. अगर ईरान की आपूर्ति में और कटौती होती है या संघर्ष और गहरा होता है, तो ब्रेंट क्रूड की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर जा सकती है.
ईरान इजरायल संघर्ष का सातवां दिन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे यह निर्णय अभी नहीं ले पाए हैं कि अमेरिका इजरायल के साथ मिलकर ईरान पर हमला करेगा या नहीं. इस बीच, यह संघर्ष गुरुवार को सातवें दिन में प्रवेश कर गया है, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर वैश्विक स्तर पर चिंता और बढ़ गई है.


