भारत-पाक सीमा पर गरजेंगे फाइटर जेट्स, भारतीय वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन शुरू
भारतीय वायुसेना 20 जून को भारत-पाक सीमा और अरब सागर क्षेत्र में बड़ा हवाई अभ्यास करेगी. इस दौरान फाइटर जेट्स और सैन्य विमान सक्रिय रहेंगे. अभ्यास को देखते हुए NOTAM जारी किया गया है, जिससे नागरिक उड़ानों को वैकल्पिक रूट अपनाने की सलाह दी गई है. सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप और अरब सागर के ऊपर भारतीय वायुसेना 20 जून 2025 को एक महत्वपूर्ण हवाई अभ्यास करने जा रही है. इस अभ्यास के लिए NOTAM (Notice to Airmen) जारी कर दिया गया है. यह अभ्यास सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और रात 12:30 बजे तक चलेगा, यानी करीब 14 घंटे तक फाइटर जेट्स और सैन्य विमानों की गड़गड़ाहट आसमान में गूंजेगी.
सूत्रों के अनुसार, इस सैन्य अभ्यास में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स और अन्य सामरिक विमान सक्रिय रूप से भाग लेंगे. यह अभ्यास खासतौर पर भारत-पाक सीमा के दक्षिणी हिस्से और अरब सागर के वायुवीय दायरे में किया जाएगा. इस दौरान कराची एयरस्पेस और पाकिस्तान के दक्षिणी क्षेत्रों में भी इसकी हलचल महसूस की जा सकती है.
NOTAM का मतलब और भूमिका
NOTAM यानी Notice to Airmen, एक आधिकारिक सूचना होती है जो पायलटों, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स और अन्य वैमानिक प्राधिकरणों को दी जाती है. इसका उद्देश्य उड़ानों को किसी संभावित खतरे या अस्थायी परिवर्तन के बारे में अवगत कराना होता है. जैसे रनवे बंद होने की सूचना, मौसम संबंधी चेतावनी, या इस मामले में सैन्य अभ्यास.
20 जून को होने वाले अभ्यास को ध्यान में रखते हुए नागरिक विमानों को वैकल्पिक रूट अपनाने की सलाह दी गई है ताकि सुरक्षा और संचालन में कोई बाधा न आए. हवाई क्षेत्र की इस अस्थायी गतिविधि के दौरान वाणिज्यिक उड़ानों के लिए दिशा-निर्देश सख्ती से लागू होंगे.
रणनीतिक और सामरिक महत्व
हाल की भूराजनैतिक परिस्थितियों को देखते हुए यह अभ्यास केवल सामान्य तैयारी नहीं, बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर एक स्पष्ट संदेश भी माना जा रहा है. इससे पहले भी 4 जून को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा के पास एक अभ्यास किया था, जिसमें कई अत्याधुनिक विमानों ने हिस्सा लिया था. अधिकारियों का कहना है कि यह अभ्यास रूटीन तैयारियों का हिस्सा है, लेकिन इसका सामरिक महत्व भी है. भारतीय वायुसेना लगातार अपने हवाई संचालन और जवाबी क्षमताओं को बेहतर करने की दिशा में ऐसे अभ्यासों को अंजाम देती रही है.


