‘जाट’ का पांचवां दिन: वर्ल्डवाइड ₹63 करोड़ की कमाई, सलमान की ‘सिकंदर’ आगे

'जाट' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5: गोपीचंद मालिनेनी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म अब तक ₹100 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो सकी है. जाट फिल्म सनी के करियर की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सनी देओल की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म 'जाट' ने अपनी रिलीज़ के पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म ने 14 अप्रैल को ₹14.05 करोड़ की कमाई की और 15 अप्रैल को ₹7-8 करोड़ के बीच कमाई की उम्मीद जताई जा रही है. इस प्रकार, पांच दिनों में फिल्म का कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹47.62 से ₹48.62 करोड़ तक अनुमानित है. 

फिल्म की ओपनिंग डे की ऑक्यूपेंसी

फिल्म की ओपनिंग डे की ऑक्यूपेंसी 9.56% थी, जो दूसरे दिन घटकर 5.44% हो गई, लेकिन तीसरे दिन में 38% की वृद्धि हुई और चौथे दिन 42% की बढ़ोतरी देखी गई. पांचवे दिन, सोमवार को फिल्म की ऑक्यूपेंसी 9.24% रही, जो ओपनिंग डे से केवल 3% कम है और टिकट बिक्री में लगभग 10% की वृद्धि हुई है. 

'जाट' की कहानी एक रहस्यमयी व्यक्ति की है, जो आंध्र प्रदेश के चिराला गाँव में उत्पीड़न का सामना करने वाले एक परिवार की मदद करता है. फिल्म में सनी देओल के साथ रंजीत हुड्डा, रेजिना कासेंद्र, सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी. रविशंकर और बाबलू पृथ्वीराज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जो अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. 

सनी के करियर की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 

सनी देओल के करियर की यह चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म जल्द ही ₹50 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. हालांकि, आगामी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज़ से पहले फिल्म को अपनी कमाई में वृद्धि करने का अवसर मिलेगा.

calender
15 April 2025, 04:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag