लोन खत्म? तो इन जरूरी दस्तावेजों को लेना बिल्कुल ना भूलें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!
लोन चुकाने के बाद केवल EMI बंद करना ही काफी नहीं है, बल्कि बैंक से जरूरी दस्तावेज लेना भी बेहद जरूरी है. ये दस्तावेज भविष्य में कानूनी सुरक्षा और बेहतर क्रेडिट स्कोर के लिए अहम भूमिका निभाते हैं.

बैंक से लिया गया कर्ज चुकाना किसी भी व्यक्ति के लिए बड़ी राहत की बात होती है. लेकिन लोन की अंतिम किस्त भरने के बाद भी कुछ जरूरी दस्तावेज और प्रक्रियाएं होती हैं, जिन्हें पूरा करना बेहद जरूरी है. अगर आपने ये कागजी काम अधूरा छोड़ दिया, तो भविष्य में आपको कानूनी या वित्तीय मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
बहुत से लोग ये मान लेते हैं कि EMI खत्म होते ही उनकी जिम्मेदारी खत्म हो गई. लेकिन सच ये है कि बैंक से 'लोन क्लोजर' की विधिवत पुष्टि और संबंधित दस्तावेजों को लेना आपकी सुरक्षा और क्रेडिट स्कोर दोनों के लिए अहम है. जानिए वो जरूरी कदम जो लोन चुकता करने के बाद उठाने चाहिए:-
बैंक से लें ऑफिशियल लोन क्लोजर सर्टिफिकेट
लोन चुकता करने के बाद सबसे पहले बैंक से एक लिखित प्रमाण जरूर लें, जिसमें ये स्पष्ट हो कि आपने अपना लोन पूरी तरह चुका दिया है और अब बैंक को आपसे कोई राशि नहीं लेनी है. ये दस्तावेज आपके लोन के विधिवत बंद होने का आधिकारिक प्रमाण होता है.
स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट लें – पूरा भुगतान रिकॉर्ड
बैंक से लोन का पूरा स्टेटमेंट मांगें, जिसमें बताया गया हो कि आपने किस तारीख को कितनी राशि चुकाई. ये स्टेटमेंट ये दर्शाता है कि आपका लोन कब शुरू हुआ, किस तारीख को अंतिम भुगतान हुआ और कुल ब्याज व मूलधन कितना था. भविष्य में किसी भी तरह के विवाद या जांच की स्थिति में ये दस्तावेज बेहद उपयोगी रहेगा.
गिरवी रखी गई संपत्ति का रिलीज पेपर जरूर लें
अगर आपने लोन के बदले कोई संपत्ति (जैसे मकान, वाहन, एफडी आदि) गिरवी रखी थी, तो उसका रिलीज पेपर जरूर प्राप्त करें. ये पेपर ये साबित करता है कि अब बैंक की उस संपत्ति पर कोई कानूनी हक नहीं बचा.
लोन एग्रीमेंट की मूल कॉपी वापस लें
लोन लेते समय आपने बैंक के साथ जो एग्रीमेंट साइन किया था, उसकी मूल प्रति वापस लेना ना भूलें. ये दस्तावेज भविष्य में किसी संदर्भ, विवाद या संपत्ति के हस्तांतरण के समय काम आ सकता है.
क्रेडिट ब्यूरो को सूचित करवाएं
बैंक से अनुरोध करें कि वे आपके लोन क्लोजर की सूचना CIBIL और अन्य क्रेडिट ब्यूरो को भेजें. इससे आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार होगा और भविष्य में नया लोन लेना आसान हो जाएगा.
कोई छुपा हुआ चार्ज तो नहीं?
लोन क्लोज करने से पहले सुनिश्चित करें कि कोई भी पेंडिंग चार्ज या पेनल्टी शेष ना रह गई हो. सभी बकाया राशि को निपटाएं और उसका भी बैंक से लिखित पुष्टि प्राप्त करें.


