score Card

जनवरी 2025 में Maruti Suzuki की 'छप्पड़फार बिक्री', सिर्फ एक महीने में बेच दी इतनी कारें

मारुति के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में जनवरी 2025 में मिनी सेगमेंट की बिक्री में गिरावट आई, जो 14,247 यूनिट्स तक पहुंच गई. इसके विपरीत, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में तेज़ वृद्धि देखी गई. जहां जनवरी 2024 में इस सेगमेंट की बिक्री 76,533 यूनिट्स थी, वहीं जनवरी 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 82,241 यूनिट्स तक पहुंच गया.

Maruti Suzuki Sales: मारुति सुजुकी ने जनवरी 2025 में अपनी अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने जनवरी 2025 में कुल 2,12,251 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल जनवरी 2024 की बिक्री 1,99,364 यूनिट्स से अधिक है. यह कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री का आंकड़ा है, जिससे साफ है कि मारुति ने नए साल की शुरुआत शानदार तरीके से की है.

मारुति के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में जनवरी 2025 में मिनी सेगमेंट की बिक्री में गिरावट आई, जो 14,247 यूनिट्स तक पहुंच गई. यह आंकड़ा जनवरी 2024 में बेची गई 15,849 यूनिट्स से कम है. वहीं, इस सेगमेंट की यीडी (YTD) बिक्री भी 1,03,889 यूनिट्स तक गिर गई, जो पिछले साल के 1,15,483 यूनिट्स से कम है. 

कॉम्पैक्ट सेगमेंट की जोरदार बिक्री

इसके विपरीत, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में तेज़ वृद्धि देखी गई. जहां जनवरी 2024 में इस सेगमेंट की बिक्री 76,533 यूनिट्स थी, वहीं जनवरी 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 82,241 यूनिट्स तक पहुंच गया. हालांकि, इस सेगमेंट की यीडी बिक्री पिछले साल के 6,86,544 यूनिट्स से घटकर 6,30,889 यूनिट्स रह गई. इस बदलाव के साथ, मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कुल बिक्री 96,488 यूनिट्स रही, जो साल दर साल आधार पर कम रही, जबकि यीडी बिक्री 7,34,778 यूनिट्स से घटकर 7,34,778 यूनिट्स रह गई.

प्रीमियम सेडान की बढ़ी मांग

मारुति सुजुकी की प्रीमियम सेडान, Ciaz की मांग में भी बढ़ोतरी देखी गई है. जनवरी 2024 में Ciaz की बिक्री 363 यूनिट्स थी, जो जनवरी 2025 में बढ़कर 768 यूनिट्स हो गई. हालांकि, YTD आंकड़ों के अनुसार, इसकी बिक्री पिछले साल की समान अवधि से घटकर 6,629 यूनिट्स हो गई.

यूटिलिटी व्हीकल में मारुति की स्थिति

यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में भी अच्छा प्रदर्शन हुआ, जहां जनवरी 2025 में 65,093 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो जनवरी 2024 की 62,038 यूनिट्स से अधिक है. YTD बिक्री भी 5,94,056 यूनिट्स तक बढ़ी है. मारुति की MPV, Eeco की बिक्री जनवरी 2025 में 11,250 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 12,019 यूनिट्स से कम है. हालांकि, इसकी YTD बिक्री में सकारात्मक वृद्धि देखी गई.

मारुति ने बेची 14 लाख से अधिक कारें

कुल मिलाकर, जनवरी 2025 में मारुति सुजुकी की घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 1,73,599 यूनिट्स रही, और YTD आधार पर यह आंकड़ा 14,49,233 यूनिट्स तक पहुंच गया. दिसंबर 2024 की तुलना में इसमें मजबूत वृद्धि देखी गई, जो कि 1,30,117 यूनिट्स थी.

calender
02 February 2025, 07:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag