score Card

Pakistan Inflation: पाकिस्तान में फिर महंगाई की मार, चीनी 200 रुपये किलो तो आटे की थैली 4000 रुपये

Pakistan Inflation: पाकिस्तान में महंगाई एक बार फिर अपने चरम सीमा को पार कर लिया है। आटे की किल्लत के कारण यहां एक थैला आटे की कीमत 4000 रुपये हो चुकी है। वही चीनी का दाम 200 रुपये प्रति किलो हो गया है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Pakistan Economy: पाकिस्तान में एक बार फिर महंगाई की मार आम लोगों का जीनी बेहाल कर रही है। जो आटे की थैली 800 की होनी चाहिए वो 4000 रुपये प्रति 20 किलो तक पहुंच चुकी है। वहीं चीनी की कीमत ने भी नए रिकॉर्ड बना लिए हैं। पाकिस्तान में चीनी प्रति एक किलो का दाम 130 रुपये बढ़ाकर 200 रुपये हो चुका है। ये कीमत पाकिस्तानी रुपये के मुताबिक है।

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के कई इलाके महंगाई की चपेट में आ गए हैं। प्रांतीय राजधानी क्वेटा के साथ ही बलूचिस्तान के कई जिलों और आसपास के क्षेत्र में ये महंगाई बढ़ी है। इन क्षेत्रों में चीनी का दाम 130 रुपये प्रति किलो से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति किलो हो गई है। वही आटा आटा 2600 पाकिस्तानी रुपये से बढ़कर 4000 रुपये प्रति किलो हो चुका है।

पाकिस्तान के इन क्षेत्रों में मिल रहा महंगा आटा -

जानकारी के मुताबिक चीनी की कीमत डाल बंदिनी में सबसे ज्यादा 200 रुपये प्रति किलोग्राम है। इसके अलावा सहाबतपुर में आटे की कीमत 4000 रुपये प्रति 20 किलोग्राम है। यही नहीं इसके अलावा भी अन्य जरूरी चीजों के दामों में बढ़ोतरी की गई है।

पाकिस्तान में आटे की किल्लत से बढ़े दाम -

आपको बता दें कि पाकिस्तान रमजान के समय से ही आटे की कमी से जूझ रहा है। अभी भी कई क्षेत्रों में आटे की किल्लत देखी जा रही है। मई महीने में वहां मिल्स एसोसिएशन ने सभी मिलों को बंद करने का ऐलान किया था, मिलों पर प्रतिबंध लगाने के बाद मिल्स एसोसिएशन हड़ताल पर चले गए थे। इस बीच प्रांतीय खाद्य मंत्री ने पांच लाख बैग गेहूं का वादा किया था, मंत्री के आश्वासन के बाद मिल एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के GDP के आंकड़े चौंकाने वाले है। GDP ग्रोथ 5 फीसदी आंकी गई थी लेकिन वास्तविक GDP के आंकड़ों में 0.29 फीसदी की बढ़ोतरी है।

calender
30 May 2023, 10:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag