जून महीने के पहले ही दिन लोगों को मिली खुशखबरी, LPG सिलेंडर में 83.5 रुपये की आई गिरावट

गुरुवार 1 जून को पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी कर दिए हैं। आज एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 83.5 रुपये की कटौती की गई है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

LPG Cylinder Price : आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया है। महीने के पहले ही दिन लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कमी देखने को मिली है। यह बदलाव कमर्शियल सिलेंडर में किया गया है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये पहले के तरह ही हैं। इससे पहले 1 मई 2023 को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपये की कटौती की गई थी।

83.5 रुपये कम हुई कीमत

गुरुवार 1 जून को पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी कर दिए हैं। आज एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 83.5 रुपये की कटौती की गई है। यह कीमत आज से ही लागू हो जाएगी। देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर सस्ता होकर 1773 रुपये में मिल रह है। वहीं दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पहले की तरह 1103 रुपये में बिक रहा है।

कहां कितने में मिल रहा है सिलेंडर

कमर्शियल सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता होने के बाद राज्यों में इसकी नई कीमत आज से लागू हो जाएगी। दिल्ली में 1856.50 रुपये से 83.50 रुपये घटकर 1773 रुपये में मिल रहा है। वहीं चेन्नई में एलपीजी प्राइस 1973 रुपये, मुंबई में 19 किलो कमर्शियल गैस 1725 रुपये, कोलकाता में1960.50 से 85 रुपये कम होकर 1875.50 रुपये औ चेन्नई में एलपीजी गैस 2021.50 रुपये से 84.50 रुपये घटकर 1937 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा पटना में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2037 रुपये और इंदौर में 1877 रुपये हो गई है।

घरेलू एलपीजी का प्राइस

देश में पिछले कुछ महीने से घरेलू एलपीजी सिलेंडडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार मार्च में इसमें बदलाव किया गया था। दिल्ली में यह 1103 रुपये, बेंगलुरु में 1105.5 रुपये, श्रीनगर में 1219, लेह में 1340, भोपाल में 1108.5, जयपुर में 1106.5 और आईजोल में 1260 में मिल रहा है।

calender
01 June 2023, 11:56 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो