Petrol –Diesel Price : जारी हुए पेट्रोल–डीजल के नए रेट, जानें दिल्ली से लेकर कोलकाता तक के दाम

Petrol –Diesel Price : अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज ब्रेंट क्रूड ऑयल 77.67 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं और डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम आज 72.41 प्रति बैरल है. पेट्रोल -डीजल के दाम हर रोज सुबह 6 बजे तक जारी कर दिए जाते हैं.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 77.67 डॉलर प्रति बैरल के पार है.
  • इन जगहों पर जानें पेट्रोल और डीजल के दाम

Petrol –Diesel Price: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 77.67 डॉलर प्रति बैरल के पार है, हलांकि लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतें राष्ट्रीय स्तर पर स्थिर हैं, आज यानी 3 फरवरी 2024 की बात करें तो भारतीय बाजार में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जबकि विभिन्न राज्यों के शहरों में तेल की कीमतों में मामूली परिवर्तन देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कच्चे तेल पर क्या है अपडेट और बजट के बाद महानगरों में पेट्रोल–डीजल का रेट. 

इन जगहों पर जानें पेट्रोल और डीजल के दाम

देश की राजधानी दिल्ली में आज भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर ड़ीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है, इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 96.48 रुपये, डीजल की कीमत 87.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

घर बैठे कैसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम?

राज्य सरकार ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट लगती है, इसीलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं, इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

calender
03 February 2024, 08:59 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो