Petrol Diesel Price: इन राज्यों में बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानें आज के नए दाम

Petrol Diesel Price: हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जाता है. ऐसे में लोगों को घर से निकलने से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम पता होना काफी जरुरी होता है.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • छठ पूजा के बाद भी पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव जारी है.

Petrol Diesel Price: छठ पूजा के बाद भी पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव जारी है. पेट्रोल और डीजल के दाम सुबह 6 बजे ही जारी कर दिए गए थे. घर से निकलने से पहले पेट्रोल और डीजल के दामों के बारे में जानकारी होनी बेहद जरूरी है. पेट्रोल और डीजल के दामों में हर रोज बढ़ोतरी तो कहीं गिरावट देखी जाती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है. वहीं ब्रेंट क्रूड 85.18 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं.

महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक  पेट्रोल- डीजल के नए रेट

महाराष्ट्र में पेट्रोल 1 रुपये और डीजल 97 पैसे बढ़कर बिक रहा है. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 59 पैसे महंगा होकर बिक रहा है. राजस्थान , हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में पेट्रोल –डीजल के दाम में हल्की तेजी नजर आ रही है. तमिनाडु और गुजरात पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है इसके अलावा अधिकांश राज्यों में कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है.

जानें इन शहरों में कच्चे तेल के दाम

दिल्ली एनसीआर में आज भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 90.62 रुपये पर ही टिका है, इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की यदि बात करें तो वहां पर पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.

इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, पर बिक रहा है.

calender
21 November 2023, 08:58 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो