Home Loan:  अपना घर खरीदने का सपना होगा पूरा,  फेस्टिव सीजन में सस्ते ब्याज के साथ बैंक दे रही होम लोन

Home Loan Offer: त्योहारी सीजन में बैंक अपना घर खरीदने का सपना पूरा करने के लिए होम लोन पर कई स्पेशल ऑफर दे रहा है. तो चलिए जानते हैं कि, आपके लिए होम लोन का कौन सा फेस्टिवल ऑफर बेस्ट हो सकता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Home Loan Bank Offer: शहर में किराये के घर में रहने वाले लोगों का सपना होता है कि, उनका अपना घर हो. ऐसे में होम लोन एक बेहतर ऑप्शन होता है लेकिन किफायती होम लोन चुनने सबसे कठिन काम होता है. देश के कई सरकारी और निजी बैंक हैं जो होम लोन प्रोवाइड कराते हैं.

बैंक अलग-अलग ब्याज दरों के साथ कुछ फैसिलिटी भी देते हैं जो होम लोन लेने वालों के लिए किफायती हो सकते हैं. इस खबर में हम आपको देश के कुछ बड़े और खास बैंकों की लोन ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जो फेस्टिव सीजन में बेहतरीन ऑफर दे रहे हैं. तो चलिए एक नजर इन ऑफर्स पर डालते हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-

यह बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जो जीरो प्रोसेसिंग फीस और कन्सेशन वाले इंटरेस्ट रेट पर होम लोन मुहैया करा रहा है.

HDFC बैंक-

यह बैंक देश का सबसे बड़ा निजी बैंक है जो 8.34 फीसदी की ब्याज दरों पर होम लोन दे रहा है. यह बैंक प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी का ऑफर दे रहा है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 8.3 फीसदी के इंटरेस्ट रेट पर होम लोन दे रहा है. इसके अलावा जीरो प्रोसेसिंग चार्जज के अलावा कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं लिए डा रहे हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा-

फेस्टिव सीजन में बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक होम लोन पर 8.40 फीसदी का ऑफर दे रहा है. यह स्पेशल ऑफर सरकारी प्रोजेक्ट्स के लिए या टेकओवर केस के साथ पूरी तरह कंपलीट प्रोजेक्ट्स के लिए खास ब्याज दरों की पेशकश की जा रही है.

इसके अलावा महिला लोन धारकों के लिए स्पेशल ब्याज दरों का ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही सैलरी अकाउंट्स बिजनेस अकाउंट्स और फैमिली अकाउंट्स होल्डर के लिए निचले ब्याज दरों का ऑफर दिया जा रहा है.

पहली बार होम लोन लेने वालों के लिए जरूरी टिप्स-

अगर आप पहली बार होम लोन लेने जा रहे हैं तो आप पहले पूरी जानकारी जरूर पढ़ ले. सबसे पहले आपको सभी अच्छे बैंकों के इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ ऊपर बताए गए मानकों पर भी ध्यान देना चाहिए. सोच-समझकर ही प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट चार्ज, ईएआई वेवर और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज आदि का भी खास ध्यान रखना चाहिए.

calender
20 November 2023, 05:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो