score Card

दिवाली और छठ से पहले डाक कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने 60 दिनों के बोनस को दी मंजूरी

Postal Employee Diwali Bonus : भारत सरकार ने डाक विभाग के पात्र कर्मचारियों के लिए वित्तीय वर्ष 2024–25 में 60 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता बोनस (PLB) को मंजूरी दी है. यह निर्णय दिवाली और छठ जैसे त्योहारों से पहले आर्थिक राहत और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है. इसमें MTS, ग्रुप C, नॉन-गजेटेड ग्रुप B अधिकारी और ग्रामीण डाक सेवक शामिल हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Postal Employee Diwali Bonus : दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों से पहले देशभर के डाक विभाग के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए डाक विभाग के योग्य कर्मचारियों को उत्पादकता से जुड़ा बोनस (Productivity Linked Bonus - PLB) देने की घोषणा कर दी है. इस फैसले को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है और यह बोनस 60 दिनों के वेतन के बराबर होगा. यह कदम सरकार की ओर से कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने और आर्थिक सहयोग सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

किन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस?

इस बोनस का लाभ डाक विभाग के सभी पात्र कर्मचारियों को मिलेगा. इसमें मुख्य रूप से वे कर्मचारी शामिल हैं जो डाक सेवाओं के संचालन में प्रत्यक्ष रूप से योगदान करते हैं. इनमें शामिल हैं:
•    MTS (मल्टी-टास्किंग स्टाफ)
•    ग्रुप 'C' कर्मचारी, जैसे पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, मेल गार्ड और डाक बिलकर्मी
•    नॉन-गजेटेड ग्रुप 'B' अधिकारी, जैसे निरीक्षक, सहायक अधीक्षक और कार्यालय अधीक्षक

इसके अतिरिक्त, ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) को भी अलग से एक्स-ग्रेशिया बोनस दिया जाएगा. वहीं फुल-टाइम और टेम्परेरी वर्कर्स, जिन्होंने लगातार तीन वर्षों तक न्यूनतम आठ घंटे प्रतिदिन कार्य किया है, उन्हें हाफ-टाइम बोनस दिया जाएगा. यह कदम विशेष रूप से उन कर्मचारियों के लिए राहतकारी है, जो वर्षों से सीमित वेतन में सेवाएं दे रहे हैं.

क्या होगा बोनस की गणना का तरीका?
सरकारी अधिसूचना के अनुसार, बोनस की गणना एक निश्चित फार्मूले के तहत की जाएगी ताकि सभी कर्मचारियों को न्यायोचित और पारदर्शी रूप से लाभ मिल सके.

इस प्रकार से की जाएगी प्रोडक्टिविटी बोनस की गणना
प्रोडक्टिविटी बोनस = औसत वेतन × बोनस के दिन / 30.4 (जहां 30.4 महीने के औसत दिनों को दर्शाता है)
बोनस की गणना में बेसिक पे, महंगाई भत्ता (DA), विशेष भत्ता, ड्यूटी भत्ता और ट्रेनिंग भत्ते को शामिल किया जाएगा. वहीं, ग्रामीण डाक सेवकों के लिए बोनस का आधार उनका TRCA (Time Related Continuity Allowance) और उस पर मिलने वाला महंगाई भत्ता होगा.

त्योहारों पर बोनस का क्या महत्व है?
यह बोनस ऐसे समय में दिया गया है जब देशभर में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. दिवाली और छठ जैसे त्योहारों में अतिरिक्त खर्चों और पारिवारिक आवश्यकताओं के चलते यह बोनस डाक कर्मचारियों के लिए आर्थिक राहत और उत्साहवर्धन का माध्यम बनकर आया है. बोनस मिलने से कर्मचारियों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे वे अपने परिवार के साथ त्योहारों का अधिक आनंद उठा सकेंगे. सरकार के इस फैसले से स्पष्ट होता है कि वह अपने कर्मचारियों की जरूरतों और मेहनत को पहचान देती है और उन्हें समय-समय पर सम्मानित करने के लिए तैयार रहती है.

calender
17 October 2025, 09:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag