score Card

भारत की फार्मा कंपनियों को झटका, ट्रंप की नीति से शेयर बाजार में तेजी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि विदेशी फिल्में अमेरिकी फिल्म उद्योग को नुकसान पहुँचा रही हैं. उन्होंने संबंधित विभागों को इस दिशा में कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मंगलवार को शेयर बाजार में भारतीय दवा कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. इस गिरावट के पीछे एक प्रमुख कारण अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी किया गया नया कार्यकारी आदेश है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी घरेलू दवा उत्पादन को बढ़ावा देना है. इस आदेश के चलते भारत की फार्मा कंपनियों, जो बड़े पैमाने पर अमेरिकी बाजार पर निर्भर हैं, के लिए संभावित चुनौतियों की आशंका बढ़ गई है.

कारोबार की शुरुआत में ही निफ्टी फार्मा इंडेक्स में लगभग 1.4% की गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख फार्मा कंपनियों के शेयरों में भी नुकसान देखा गया. ल्यूपिन के शेयर 3% से अधिक गिर गए, जबकि अरबिंदो फार्मा में भी इतनी ही गिरावट आई. सिप्ला के शेयरों में 2% से अधिक और सन फार्मा में 1.9% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बायोकॉन के शेयर 0.3% तक फिसले.

निफ्टी फार्मा इंडेक्स में गिरावट

डोनाल्ड ट्रंप के नए कार्यकारी आदेश का सीधा असर उन भारतीय दवा कंपनियों पर पड़ सकता है जो अमेरिका को बड़ी मात्रा में दवाइयाँ निर्यात करती हैं. अमेरिका के इस फैसले ने यह चिंता बढ़ा दी है कि भारत से दवा आयात पर रोक लगाई जा सकती है या अमेरिकी कंपनियों को घरेलू खरीद पर मजबूर किया जा सकता है.

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव

इस बीच, भारत के घरेलू शेयर बाजार में भी मंगलवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100.4 अंक टूटकर 80,696.44 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 40.15 अंक गिरकर 24,421 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स की कुछ प्रमुख कंपनियों जैसे टाइटन, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में नुकसान दर्ज किया गया. हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील जैसे स्टॉक्स में तेजी रही.

विदेशी फिल्मों पर भी ट्रंप की सख्ती

डोनाल्ड ट्रंप ने सिर्फ दवाओं पर ही नहीं, बल्कि विदेशी फिल्मों पर भी सख्ती दिखाने का संकेत दिया है. उन्होंने अमेरिका में विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% शुल्क लगाने की धमकी दी है. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर यह बयान देते हुए कहा कि उन्होंने वाणिज्य विभाग और व्यापार प्रतिनिधियों को इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि अमेरिका का फिल्म उद्योग तेजी से खत्म हो रहा है और अन्य देश फिल्म निर्माताओं को अमेरिका से दूर कर रहे हैं.

ट्रंप के इन बयानों और फैसलों से भारत की दवा और फिल्म इंडस्ट्री पर असर पड़ सकता है, और आने वाले दिनों में बाजार में और अस्थिरता देखी जा सकती है.

calender
06 May 2025, 03:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag