इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने मौका देख लगाया 'चौका', एक ऐलान से कर दिया बड़ा खेल
इंडिगो अभी भी फ्लाइट कैंसिलेशन के संकट से पूरी तरह से उभरा नहीं है. इसका फायदा स्पाइसजेट को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. क्योंकि सोमवार को स्पाइसजेट के शेयर में 14% तक की जोरदार बढ़ोतरी हुई है.

नई दिल्ली: भारत की विमानन में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. एक तरफ इंडिगो लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन के संकट से जूझ रही है, तो दूसरी तरफ स्पाइसजेट को इसका फायदा मिलता दिख रहा है. सोमवार के कारोबार में इंडिगो का शेयर करीब 9% तक लुढ़क गया, जबकि स्पाइसजेट के शेयर में 14% तक की जोरदार तेजी आई.
इंडिगो का संकट और शेयर पर छूट
इंडिगो पिछले सात दिनों से भारी मुश्किल में है. हर रोज सैकड़ों उड़ानें रद्द हो रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. कंपनी ने अब तक 610 करोड़ रुपये से ज्यादा के टिकट रिफंड भी कर दिए हैं. इस पूरे हंगामे का सीधा असर इंटरग्लोब एविएशन के शेयर पर पड़ा. सोमवार को शेयर 9% तक गिरकर 4,842 रुपये तक पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.89 लाख करोड़ रुपये रह गया.
स्पाइसजेट को मौका, शेयर ने भरी उड़ान
इंडिगो की मुश्किलें स्पाइसजेट के लिए वरदान बन गईं. कंपनी ने ऐलान किया कि यात्रियों की मदद के लिए अगले कुछ दिनों में 100 अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जाएंगी. इस खबर से निवेशकों में जबरदस्त उत्साह आया और स्पाइसजेट का शेयर दिन में 14.11% तक चढ़कर 35.50 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि क्लोजिंग में यह 4.47% की बढ़त के साथ 32.50 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,590 करोड़ रुपये हो गया है.
असल वजह क्या है ?
स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने इंडिगो की परेशानी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि उनकी कंपनी यात्रियों को राहत देने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. बाजार के जानकार मानते हैं कि इंडिगो के खाली हुए स्लॉट और परेशान यात्रियों को लुभाने का मौका स्पाइसजेट ने बखूबी निभाया. नतीजा यह हुआ कि जहां इंडिगो का शेयर धड़ाम से गिरा, वहीं स्पाइसजेट रॉकेट बना.
एविएशन सेक्टर में यह उलटफेर दिखाता है कि संकट कितनी जल्दी किसी एक कंपनी की मुसीबत को दूसरे के लिए मौका बना देता है. आने वाले दिन बताएंगे कि यह तेजी स्पाइसजेट के लिए लंबे समय तक फायदेमंद रहेगी या नहीं.


