शेयर बाजार पर GST सुधारों का असर, सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त तेजी... निवेशकों की बल्ले-बल्ले
शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जीएसटी सुधारों की वजह से निवेशकों का उत्साह बढ़ा. सेंसेक्स-निफ्टी ने 1% से ज्यादा की छलांग लगाई. ऑटो, एफएमसीजी और इंश्योरेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया, जिससे बाजार दिवाली से पहले नई ऊंचाई छूता दिख रहा है.

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली. जीएसटी सुधारों (GST Reforms) की वजह से निवेशकों में जोश देखने को मिला और इसका असर सीधे-सीधे ऑटो, एफएमसीजी और इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों पर पड़ा. माना जा रहा है कि इस राहत पैकेज से छोटे वाहनों से लेकर रोजमर्रा की जरूरत का सामान सस्ता होगा, जिससे आम आदमी और निवेशक दोनों को फायदा होगा.
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा हालात बुल रन (Bull Run) के लिए बेहद अनुकूल हैं. अगर अमेरिका की ओर से टैरिफ में और कमी होती है, तो भारतीय बाजार नए ऑल-टाइम हाई स्तर को भी छू सकते हैं.
सेंसेक्स-निफ्टी में 1% से ज्यादा की छलांग
आज निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.08% बढ़कर 24,980.75 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 882 अंक चढ़कर 81,450.55 पर पहुंच गया. व्यापक बाजार में भी तेजी देखी गई. एनएसई के निफ्टी 100 ने 1% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की, निफ्टी मिडकैप 100 में 1.09% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1% से अधिक की तेजी रही.
सेक्टोरल इंडेक्स में जोरदार तेजी
-
ऑटो सेक्टर: कारों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% किए जाने से निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 3% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई.
-
एफएमसीजी सेक्टर: रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी शून्य किए जाने के बाद एफएमसीजी इंडेक्स 2.66% चढ़ा.
-
रियल्टी सेक्टर: रियल एस्टेट शेयरों में भी 1% से अधिक की तेजी रही. सभी सेक्टर्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.
दिवाली से पहले बाजार में रौनक
बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने एएनआई से कहा, "हम सितंबर 2024 के ऑल-टाइम हाई को इन पॉजिटिव ट्रिगर्स के चलते पार कर सकते हैं. जीएसटी कटौती खपत को बढ़ाएगी, औपचारिकरण को प्रोत्साहित करेगी और त्योहारी सीजन में बाजार में उत्साह लाएगी. अगर ट्रंप 25% टैरिफ हटाते हैं तो भारतीय बाजारों के लिए यह शानदार सांता क्लॉज रैली साबित हो सकती है."


