Creta और Nexon पर भारी पड़ी Maruti की ये जबरदस्त गाड़ी, कीमत भी है कम
अगर आप भी नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि SUV गाड़ियों का क्रेज बढ़ने के बावजूद Maruti Suzuki की एक पॉपुलर हैचबैक ने Hyundai Creta और Tata Nexon जैसी एसयूवी को सेल्स के मामले में पछाड़ दिया है.

अगर आप भी नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि SUV गाड़ियों का क्रेज बढ़ने के बावजूद Maruti Suzuki की एक पॉपुलर हैचबैक ने Hyundai Creta और Tata Nexon जैसी एसयूवी को सेल्स के मामले में पछाड़ दिया है. जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में Maruti की हैचबैक ने पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई.
पहला स्थान: Maruti Suzuki की हैचबैक
जनवरी में Maruti Suzuki की इस हैचबैक की 24,078 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यह कार अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन माइलेज के कारण ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर है. इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत ₹5,64,500 (एक्स-शोरूम) से ₹7,35,500 (एक्स-शोरूम) तक है.
दूसरे स्थान पर Maruti की Baleno
Maruti Suzuki की प्रीमियम हैचबैक Baleno ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और जनवरी में इसकी 19,965 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹6.70 लाख (एक्स-शोरूम) और टॉप मॉडल की कीमत ₹9.37 लाख (एक्स-शोरूम) है. Baleno अपने स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.
तीसरे स्थान पर Hyundai Creta
Hyundai की पॉपुलर एसयूवी Creta ने जनवरी में 18,522 यूनिट्स की बिक्री की है. यह कार अपने मॉर्डन डिजाइन और एडवांस फीचर्स के कारण काफी आकर्षक है. Creta के बेस वेरिएंट की कीमत ₹11,10,900 (एक्स-शोरूम) से लेकर ₹20,41,800 (एक्स-शोरूम) तक है.
चौथे स्थान पर Maruti Suzuki की प्रीमियम हैचबैक
Maruti Suzuki की एक और प्रीमियम हैचबैक ने जनवरी में 17,081 यूनिट्स की बिक्री की है. इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत ₹6.49 लाख (एक्स-शोरूम) से ₹9.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.
टॉप 5 में Tata Nexon की एंट्री
Tata Motors की पॉपुलर और सबसे सुरक्षित एसयूवी, Tata Nexon ने भी जनवरी में 15,397 यूनिट्स की बिक्री की है. Tata Nexon का बेस वेरिएंट ₹7.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है, और इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹15.59 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.


