कब जारी होगी किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त? आ गई तारीख, किसानों का खत्म होगा इंतजार
मध्य प्रदेश सहित देशभर के किसान पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे, जिसे अब सरकार ने 19 नवंबर को जारी करने का फैसला किया है. इस बार लगभग 9 करोड़ किसानों को 18,000 करोड़ रुपये मिलेंगे.

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के लगभग 80 लाख से अधिक किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठा रहे हैं. खेती-किसानी से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार हर वर्ष किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन बराबर किस्तों में प्रदान करती है.
अब किसान 21वीं किस्त के इंतजार में हैं. गांवों में चर्चा का विषय यही है कि आखिर दो हजार रुपये की अगली किस्त कब उनके खाते में आएगी. फसलें कट रही हैं, त्योहार बीत चुके हैं, लेकिन किसानों की उम्मीदें अब भी इसी किस्त पर टिकी हुई हैं.
कब जारी हुई थी पिछली किस्त?
योजना की 20वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से जारी की गई थी. उस समय 9.71 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 20,500 करोड़ रुपये भेजे गए थे. मध्य प्रदेश के 83 लाख से अधिक किसानों ने भी इसका लाभ उठाया था. इस बार भी प्रदेश के किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अगली सहायता राशि कब मिलेगी.
21वीं किस्त की तारीख तय
किसानों के लिए राहत भरी खबर यह है कि सरकार ने 21वीं किस्त जारी करने की तारीख तय कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को देशभर के किसानों के खातों में अगली किस्त ट्रांसफर करेंगे. इस बार लगभग 9 करोड़ किसानों को करीब 18,000 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. मध्य प्रदेश के लाखों किसान जिन्हें इस किस्त की प्रतीक्षा लंबे समय से थी, अब राहत महसूस कर रहे हैं.
दीवाली पर टूटी उम्मीदें
देशभर के किसान दीवाली के दौरान किस्त आने की उम्मीद लगाए हुए थे, लेकिन उस समय किश्त जारी नहीं हुई. अब जब सरकार ने आधिकारिक तारीख घोषित कर दी है, किसानों को रबी मौसम की तैयारी, खाद, बीज और खेत खर्च के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है. यह सहायता छोटे और सीमांत किसानों के लिए बहुत अहम मानी जाती है.
कैसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस?
अगर किसान यह जानना चाहते हैं कि उनका पैसा आया या नहीं, तो इसका पता लगाना बेहद आसान है. किसानों को केवल pmkisan.gov.in पर जाकर ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ विकल्प चुनना है. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा भरकर स्टेटस देखा जा सकता है. कुछ ही सेकंड में जानकारी सामने आ जाती है.
नए किसान ऐसे जुड़ सकते हैं योजना से
जो किसान अभी तक इस योजना से जुड़े नहीं हैं, वे आसानी से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वेबसाइट पर ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक कर आधार नंबर, बैंक विवरण और जमीन से संबंधित जानकारी भरनी होती है. अगर ऑनलाइन प्रक्रिया मुश्किल लगे तो कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या पीएम किसान मोबाइल ऐप के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है. नई फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा के बाद e-KYC करना और आसान हो गया है. 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी होने जा रही है और इससे किसानों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौटने की उम्मीद है.


