score Card

बेसहारा नहीं छोड़ेंगे भारतीय निर्यातकों को...ट्रंप के 50 % टैरिफ पर बोली वित्त मंत्री- जल्द लाएंगे रहात पैकेज

अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% तक के भारी टैरिफ लगाने के बाद, भारत सरकार निर्यातकों को राहत देने के लिए एक विशेष पैकेज लाने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ऐसे उद्योगों की मदद करेगी जो टैरिफ से प्रभावित हुए हैं. इस पैकेज में नकदी संकट से राहत, ऑर्डर रद्द होने से सुरक्षा और निर्यात को बनाए रखने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

India Export Relief Package : अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर भारी टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत सरकार ने स्थिति को गंभीरता से लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार उन निर्यातकों को किसी भी हाल में अकेला नहीं छोड़ेगी, जिन्हें अमेरिका की नई नीति से नुकसान हो रहा है. उनका कहना था कि सरकार ऐसे उद्योगों के लिए विशेष राहत उपाय लेकर आ रही है जो 50% तक की बढ़ी हुई टैरिफ दरों से प्रभावित हुए हैं.

ट्रंप के टैरिफ के बाद बढ़ी चिंता, सरकार ने लिया एक्शन 

आपको बता दें कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का आदेश दिया था. इसमें न्यू दिल्ली द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद को आधार बनाते हुए कुछ उत्पादों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है. इस फैसले के बाद कपड़े, रत्न-आभूषण, जूते, केमिकल जैसे कई उत्पादों पर टैरिफ 50% तक पहुंच चुका है. इससे भारतीय निर्यातकों की प्रतिस्पर्धा की स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हुई है.

अकेले नहीं छोड़ेंगे भारतीय निर्यातकों को
सीतारमण ने CNBC-TV18 से बातचीत में कहा कि सरकार “हाथ पकड़ कर” उन निर्यातकों की मदद करेगी जो इस अप्रत्याशित व्यापारिक झटके से जूझ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एक विशेष योजना तैयार की गई है, जो जल्द ही कैबिनेट की मंज़ूरी के लिए भेजी जाएगी. सरकार चाहती है कि कामकाजी पूंजी की कमी, पेमेंट डिले और निर्यात ऑर्डर कैंसिल होने जैसे संकटों से निपटने के लिए एक संपूर्ण योजना तैयार हो.

नकदी संकट से बचाव और रोजगार की सुरक्षा पर जोर
वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सरकार उन उपायों पर भी विचार कर रही है जो कोविड-19 महामारी के दौरान लागू की गई आर्थिक सहायता की तर्ज़ पर हों. इसका उद्देश्य है कि कारोबारी नकदी संकट से बच सकें, और कहीं किसी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नौकरियाँ प्रभावित न हों. साथ ही, सरकार दीर्घकालीन रणनीति के तहत निर्यात बाज़ारों का विविधीकरण और आपूर्ति श्रृंखलाओं में नए देश जोड़ने की दिशा में भी काम कर रही है.

भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में आई दरार
कभी रणनीतिक साझेदार माने जाने वाले भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव अब खुलकर सामने आ रहा है. उद्योग जगत के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका को होने वाले कुल भारतीय निर्यात का 55% हिस्सा अब प्रतिस्पर्धी देशों — जैसे वियतनाम, चीन और बांग्लादेश — के मुकाबले महंगा हो गया है. इससे भारत के $48 अरब के निर्यात को गहरी चोट पहुंची है. इससे पहले भी अमेरिका ने भारतीय निर्यातों पर शुल्क बढ़ाकर भारत की रूस-नीति पर असंतोष जताया था.

आगे की राह कैसी होगी
भारत सरकार की ओर से जो प्रस्तावित राहत पैकेज लाया जा रहा है, वह न केवल तत्काल संकट से उबरने में मदद करेगा, बल्कि लंबे समय में निर्यातकों को वैकल्पिक बाज़ार खोजने और वैश्विक स्तर पर स्थिरता लाने की दिशा में मददगार सिद्ध हो सकता है. हालांकि असली परीक्षा तब होगी जब यह राहत योजना ज़मीन पर उतरेगी और इसकी प्रभावशीलता वास्तविक आंकड़ों में दिखेगी.

calender
05 September 2025, 07:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag