score Card

दिल्ली में गुटखा थूकने पर 35 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

दिल्ली के खजूरी खास इलाके में गुटखा थूकने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 35 साल के आमिर को गोली मार दी गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो की तलाश जारी है.

राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके खजूरी खास में शनिवार रात एक मामूली सी बात ने खूनी रूप ले लिया. गुटखा थूकने को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि एक युवक को गोली मार दी गई. घायल की पहचान 35 साल के आमिर के रूप में हुई है, जो खजूरी खास का ही रहने वाला है. आमिर को पीठ में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना दो पड़ोसियों के बीच कहासुनी से शुरू हुई थी. ये विवाद उस समय हिंसक हो गया जब आरोपियों में से एक ने देसी कट्टे से गोली चला दी. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों की पहचान की है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामूली विवाद में चली गोली

पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात आमिर का उसके पड़ोसियों के साथ गुटखा थूकने को लेकर झगड़ा हुआ. ये बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी अमन (20) ने गुस्से में आकर देसी तमंचे से आमिर पर फायरिंग कर दी. गोली आमिर की पीठ में लगी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया.

3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने अमन, उसके पिता इरफान (40) और रिश्तेदार रेहान (18) को इस घटना का आरोपी बताया है. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर केस दर्ज किया और तफ्तीश शुरू कर दी.

एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी और अपराध में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए कोशिश जारी हैं. मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है.

इलाके में तनाव, लेकिन स्थिति नियंत्रण में

घटना के बाद खजूरी खास इलाके में हल्का तनाव देखने को मिला, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालात काबू में आ गए. पुलिस की टीमें क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही हैं ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना ना हो. बहरहाल, इस घटना ने राजधानी में गुटखा थूकने जैसे मामूली विवादों के खतरनाक अंजाम को लेकर नई बहस छेड़ दी है. 

calender
25 May 2025, 05:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag