प्यार, धोखा और कत्ल... शादी से पहले प्रेमी ने गोवा में प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
Goa Murder Case: शादी की उम्मीद लेकर गोवा पहुंचे बेंगलुरु के एक युवा जोड़े की प्रेम कहानी खौफनाक मोड़ पर खत्म हो गई. प्रेमी ने किसी विवाद के चलते प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंककर फरार हो गया.

Goa Murder Case: गोवा की शांत वादियों में एक बेंगलुरु कपल की शादी की योजना उस वक्त खून में बदल गई जब युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. बेंगलुरु से शादी के इरादे से गोवा पहुंचे प्रेमी ने कथित तौर पर किसी विवाद के चलते प्रेमिका की गला रेतकर जान ले ली और फरार हो गया.
दक्षिण गोवा पुलिस ने सोमवार को एक 22 वर्षीय युवती का शव जंगल में मिलने के बाद जांच शुरू की और महज 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया.
हत्या के बाद जंगल में फेंका शव
मृतका की पहचान रोशनी मोसेस एम (22) के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु के उत्तरी हिस्से की निवासी थी. वहीं, आरोपी संजय केविन एम, जो उसी इलाके का रहने वाला है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, यह कपल हाल ही में बेंगलुरु से गोवा पहुंचा था और यहां शादी करने वाला था. लेकिन शादी से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते संजय ने दो दिन पहले रोशनी की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को दक्षिण गोवा के प्रतापनगर के एक जंगल में फेंक दिया.
सोमवार शाम मिली लाश
सोमवार शाम को प्रतापनगर के जंगल क्षेत्र में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुष्टि की कि युवती की गला रेतकर हत्या की गई है. दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक टिकम सिंह वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया, "यह हत्या प्रेम प्रसंग, शादी के प्रस्ताव और उसके कारण हुए विवाद का नतीजा है."
24 घंटे में पकड़ा गया आरोपी
लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और संजय पर शक की सुई घूमी. एक सुराग मिलने पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए संजय को बेंगलुरु से ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विवाद की असल वजह क्या थी.


