गैंगस्टर सलमान त्यागी की रहस्यमयी मौत ने दिल्ली की जेलों में अपराध और सत्ता की सांठगांठ उजागर कर दी
दिल्ली की मंडोली जेल में एक घटना ने सबको चौंका दिया है. कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी ने चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सलमान का शव जेल की सलाखों के पीछे लटकता हुआ मिला, जिसने पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया. कभी नीरज बवाना के लिए काम करने वाला सलमान बाद में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हिस्सा बन गया था, जिसने उसे अंडरवर्ल्ड की दुनिया में और भी चर्चित कर दिया.

Gangster Salman Tyagi: दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी की मंडोली जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जेल नंबर 15 में उसके सेल से चादर के फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ. पश्चिमी दिल्ली में अपराध की दुनिया में बड़ा नाम रखने वाला सलमान, नीरज बवाना से लेकर लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टरों के लिए काम कर चुका था. उस पर हत्या, लूट और फिरौती जैसे संगीन मामलों के साथ-साथ मकोका का केस भी चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और यह जांच शुरू कर दी है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का. इस घटना ने दिल्ली की जेल सुरक्षा व्यवस्था और गैंगवार की कहानियों पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं.
कुख्यात अपराधी सलमान त्यागी का आपराधिक सफर
सलमान त्यागी पश्चिमी दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर माना जाता था. उसने अपने आपराधिक करियर की शुरुआत नीरज बवाना गैंग से की और बाद में लॉरेंस बिश्नोई के नजदीक आ गया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सलमान पर हत्या, लूटपाट और फिरौती के कई मामले दर्ज थे. मकोका के तहत भी वह जेल में बंद था.
जेल से रची थी फिरौती की साजिश
पिछले साल सलमान त्यागी ने जेल में रहते हुए ही पश्चिमी दिल्ली के दो कारोबारियों से 50 लाख रुपये की फिरौती वसूलने की कोशिश की थी. इसके लिए उसने दोनों पर गोली चलवाने की साजिश रची. इस वारदात के पीछे उसका मकसद लॉरेंस बिश्नोई गैंग में अपनी जगह पक्की करना था.
शूटरों की गिरफ्तारी और खुलासा
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस वारदात के बाद दो शूटर दीपांशु और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार किया था. जांच में सामने आया कि सलमान ने ही इन्हें निर्देश दिया था कि गोलीबारी के बाद उसे लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी का समर्थन मिलेगा और गैंग में उसकी एंट्री हो जाएगी.
गैंग बदलने का कारण
नीरज बवाना गैंग का हिस्सा रहने के बाद सलमान ने महसूस किया कि लॉरेंस बिश्नोई का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. इसी कारण उसने गैंग बदलने का फैसला किया और काला जठेड़ी के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम देने की योजना बनाई.


