IIT दिल्ली के छात्रों ने 'अफगान जलेबी' पर जमकर ठुमके लगाए, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
IIT दिल्ली के छात्रों ने 'अफगान जलेबी सॉन्ग' पर जमकर ठुमके लगाए, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. उनके जोश और एनर्जी से भरे इस वीडियो को देखकर हर कोई वाह-वाह कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग उनकी मस्ती भरी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

IIT Delhi Viral Dance Performance: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली के कुछ छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपनी कला और ऊर्जा का ऐसा जलवा बिखेरा कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. बॉलीवुड के सुपरहिट ट्रैक 'अफगान जलेबी' पर उनके जोशीले डांस ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को दस लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो रजत माहौर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसमें छात्रों का शानदार तालमेल और जोशीला उत्साह साफ झलकता रहा है. आईआईटी के मंच पर ऐसा रंग जमाया गया कि वहां मौजूद हर कोई तालियां और हूटिंग करने पर मजबूर हो गया. वीडियो की शुरुआत में छात्र मंच पर आते हैं और बैकग्राउंड में प्रीतम का फिल्म फैंटम का हिट गाना गूंजता है. उनकी लय, ताल और जज्बे ने पूरे माहौल को ऊर्जा से भर दिया.
सोशल मीडिया पर उमड़ा प्यार और तारीफों की बरसात
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा कि किसने कहा कि आईआईटीयन सिर्फ कोड करते हैं? यह तो अगले स्तर की ऊर्जा है. एक अन्य ने कहा लिखा तालमेल बहुत अच्छा लगा, ये लोग ट्रॉफी के हकदार हैं. प्रीतम के संगीत और छात्रों की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए एक ने लिखा कि प्रीतम का संगीत और आईआईटी दिल्ली के मूव्स, क्या ही बेहतरीन संयोजन है.
कॉलेज लाइफ की असली तस्वीर
कई यूजर्स ने इस वीडियो को आईआईटी की पारंपरिक छवि से हटकर एक नई पहचान बताते हुए सराहा. यूजर्स का कहना है कि यह वही आईआईटी है जिसे हम कभी सुर्खियों में नहीं देखते, और मुझे खुशी है कि यह पहलू सामने आया. एक अन्य यूजर्स ने टिप्पणी किया कि यह सिर्फ एक डांस नहीं है, यह एक उत्साह है. भीड़ की ऊर्जा सब कुछ बयां कर देती है. जैसे-जैसे वीडियो ट्रेंड कर रहा है, एक यूजर ने लिखा, कि यह वास्तव में कॉलेज जीवन की भावना को दर्शाता है, जो ऊर्जा से भरपूर और मस्ती से भरता है.


