अलास्का मीटिंग के बाद बीच रास्ते में ही ट्रंप ने लगाया जेलेंस्की को फोन, 18 अगस्त को वाशिंगटन आ सकते हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की लंबी बातचीत में शांति समझौते, युद्धविराम और सहयोग पर चर्चा हुई. यूरोपीय नेताओं की भागीदारी और जेलेंस्की की वाशिंगटन यात्रा से संकेत मिलता है कि अमेरिका-यूरोप मिलकर स्थायी समाधान की कोशिश कर रहे हैं.

US-Ukraine relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से शनिवार को विस्तार से बातचीत की. यह वार्ता उस समय हुई जब ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में बैठक से लौट रहे थे. व्हाइट हाउस के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच फोन पर लंबी चर्चा हुई, जिसमें युद्धविराम, शांति प्रयास और संभावित समझौतों पर बात की गई.
शांति समझौते की सलाह
एक सूत्र के हवाले से दावा किया गया कि ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि मुझे लगता है कि युद्धविराम से बेहतर है एक तेज और निर्णायक शांति समझौता. यह बयान उस समय अहम माना जा रहा है जब यूक्रेन युद्ध को लेकर वैश्विक स्तर पर समाधान की कोशिशें तेज हो रही हैं. ट्रंप का यह रुख बताता है कि अमेरिका जल्द से जल्द स्थायी समाधान चाहता है, न कि केवल अस्थायी युद्धविराम.
यूरोपीय नेताओं से भी हुई बातचीत
ट्रंप और जेलेंस्की की वार्ता लगभग डेढ़ घंटे तक चली. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूरोपीय नेताओं से भी संपर्क साधा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बातचीत में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और नाटो महासचिव मार्क रूटे शामिल थे. यह स्पष्ट करता है कि अमेरिका और यूरोप दोनों ही शांति प्रक्रिया को गति देने के लिए सक्रिय समन्वय कर रहे हैं.
जेलेंस्की की वाशिंगटन यात्रा की तैयारी
रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की सोमवार, 18 अगस्त को वाशिंगटन की यात्रा पर जा सकते हैं. माना जा रहा है कि इस दौरे का उद्देश्य अमेरिका के साथ सैन्य और कूटनीतिक सहयोग को और मजबूत करना है. इसके अलावा यह यात्रा इस बात का संकेत होगी कि यूक्रेन अब भी पश्चिमी सहयोगियों से समर्थन की अपेक्षा रखता है.
संभावित त्रिपक्षीय बैठक की अटकलें
ट्रंप ने हाल ही में संकेत दिए थे कि वह पुतिन और जेलेंस्की की संभावित मुलाकात में मध्यस्थ की भूमिका निभा सकते हैं. इससे त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन की अटकलें तेज हो गईं. हालांकि, कुछ ही समय बाद क्रेमलिन के प्रवक्ता ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि ऐसी किसी बैठक पर अभी कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है.
वैश्विक राजनीति में अहम मोड़
विश्लेषकों का मानना है कि यह घटनाक्रम वैश्विक राजनीति के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. ट्रंप की सक्रियता यह दर्शाती है कि अमेरिका अब सीधे तौर पर युद्ध समाप्त कराने की दिशा में पहल कर रहा है. वहीं, यूरोपीय नेताओं की भागीदारी यह संकेत देती है कि पश्चिमी देश मिलकर यूक्रेन संकट का स्थायी समाधान खोजने की कोशिश में जुटे हैं.


