score Card

Video: क्या पुतिन ने अलास्का में भेजा अपना बॉडी डबल? राष्ट्रपति की लंबाई, चाल और हाव-भाव पर इंटरनेट यूजर्स ने उठाए सवाल

अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर कयासबाजी तेज हो गई है. इंटरनेट पर दावे किए जा रहे हैं कि ट्रंप से मिलने वाला शख्स असली पुतिन नहीं, बल्कि उनका बॉडी डबल था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Putin in Alaska: अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हाई-प्रोफाइल मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर साजिशी थ्योरीज का बवंडर खड़ा हो गया है. शुक्रवार रात जैसे ही इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सामने आए. इंटरनेट यूजर्स का मानना है कि पुतिन कभी अलास्का पहुंचे ही नहीं, वहां जो मौजूद था वो रूसी राष्ट्रपति का बॉडी डबल था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई लोगों ने दावा किया कि मुलाकात के दौरान पुतिन की चाल, चेहरे के हाव-भाव और यहां तक कि उनके कद में भी फर्क नजर आ रहा था. कुछ ने इसे सुरक्षा कारणों से पुतिन की ओर से उठाया गया कदम बताया तो कुछ ने उनके अलग दिखने को शक की बड़ी वजह माना.

पुतिन की लंबाई और हाव-भाव पर उठे सवाल

यूजर्स ने दावा किया कि ट्रंप से हाथ मिलाने वाले पुतिन का शरीर पहले से पतला और कम ऊर्जावान दिख रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों की तुलना में कई लोगों ने कहा कि इस बार पुतिन की मुस्कान भी अलग नजर आ रही थी. पुतिन की पहचान उनकी खास “गन्सलिंगर गेट” चाल से की जाती है, जिसमें वे आमतौर पर अपने दाहिने हाथ को काफी हद तक स्थिर रखते हैं और बायां हाथ सामान्य रूप से हिलता है. लेकिन अलास्का मुलाकात के दौरान उनकी यही चाल भी थोड़ी बदली हुई बताई जा रही है.

एक यूजर ने लिखा, "मुझे पूरा शक है कि ये पुतिन हैं. लगता है उन्होंने अलास्का में अपना कोई हमशक्ल भेजा है. उनकी अत्यधिक घबराहट को देखते हुए, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है."

पुतिन की दो तस्वीरों का किया कंपेरिजन

एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, "क्या यह वही आदमी है? उसकी ठोड़ी और दाहिनी ओर गर्दन पर बने गड्ढे पर ध्यान दीजिए. लगभग एक जैसे कान भी देखिए, लेकिन दाहिनी ओर की तस्वीर में उसके कान की नली के ठीक नीचे एक उभार साफ़ दिखाई दे रहा है. पुतिन को लंबे समय से फ़ॉलो कर रहे कई लोगों ने आज कहा कि उनके व्यवहार और हाव-भाव देखकर लगता है कि यह असली पुतिन नहीं है. यह अकल्पनीय नहीं है कि उन्होंने सुरक्षा कारणों से ट्रंप के पास एक हमशक्ल भेजा हो."

calender
16 August 2025, 01:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag