score Card

दिल्ली के मोती बाग में दर्दनाक हादसा, थार की चपेट में आने से 40 वर्षीय बाइक सवार की जान गई, Video

दिल्ली में मोती बाग में हिट एंड रन मामले ने सबको चौका कर रख दिया है. जहां एक थार चालक ने 40 वर्षीय बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मारकर मौके पर फरार हो गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi Moti Bagh Accident: दक्षिणी दिल्ली के पॉश मोती बाग इलाके में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार सफेद थार एसयूवी ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक आगे चल रहे ट्रक में जा फंसी और मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले बेचू लाल के रूप में हुई है, जो दिल्ली में रहकर अपने परिवार का गुजारा करते थे. घटना के बाद आरोपी थार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

हादसा कैसे हुआ?

पुलिस के अनुसार, बेचू लाल अपनी काली पल्सर मोटरसाइकिल के साथ सड़क किनारे खड़े थे, तभी एक सफेद थार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी. इस टक्कर के बाद उनकी बाइक सीधे एक ट्रक के नीचे जा फंसी. प्रारंभिक जांच में थार के अंदर शराब की खाली बोतलें मिली हैं, जिससे शक है कि आरोपी नशे में था. दुर्घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में बाइक ट्रक के नीचे फंसी नजर आ रही है, जबकि थार उसके ठीक पीछे खड़ी दिखाई दे रही है. टक्कर के बाद दोपहिया वाहन और एसयूवी दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बेचू लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी चालक थार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है और पंजीकरण विवरण की जांच कर मालिक की पहचान करने में जुटी है. साथ ही, घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके.

परिजनों का दुख 

मृतक के परिजनों के मुताबिक, बेचू लाल पांच बच्चों के पिता थे और परिवार में अकेले कमाने वाले सदस्य थे. वह दिल्ली में काम करके घर का खर्च चलाते थे. परिवार ने बताया, कल रात वह मोती बाग में किसी से मिलने गए थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया.

calender
16 August 2025, 02:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag