score Card

Video: रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की हिट एंड रन में दर्दनाक मौत, कार ने 10 फीट तक घसीटा

जयपुर में एक रिटायर्ड भारतीय सेना के कैप्टन नारसराम जाजरा सड़क हादसे का शिकार हो गए. उनकी साइकिल को पीछे से टक्कर मारते हुए कार के नीचे फंसने के बाद लगभग 10 फीट तक घसीटा गया. हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Jaipur Hit and Run Case: जयपुर में एक रिटायर्ड भारतीय सेना के कैप्टन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, कैप्टन नारसराम जाजरा अपनी साइकिल से चितरकूट स्टेडियम जा रहे थे तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि कैप्टन कार के बायीं तरफ के पहिए के नीचे फंसकर लगभग 10 फीट तक घसीटे गए.

हादसे का भयावह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. मौके पर ही कैप्टन की मौत हो गई, और चालक फरार हो गया. घटना ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और गुस्से को जन्म दिया है. घटना 15 अगस्त की सुबह की है, जब कैप्टन जाजरा साइकिल से स्टेडियम जा रहे थे. पीछे से तेज गति से आ रही कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी. टक्कर के बाद कार ने कैप्टन को कुचलते हुए सड़क पर घसीट दिया.

सामने आया घटना का सीसीटीवी फुटेज

सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि कार ने रास्ते में आने वाले पैदल यात्रियों, पार्क की गई गाड़ियों और दोपहिया वाहनों को भी टक्कर मारी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से चालक की पहचान कर ली गई है. कार एक महिला चला रही थी और उसके बच्चे ने सामने की सीट पर बैठे थे.

पहले भी सामने आए हिट एंड रन के मामले

इस हादसे के कुछ ही हफ्तों पहले, जयपुर के नाई माता मंदिर के पास एक 15 वर्षीय किशोर की बाइक पर सवार होने के दौरान ट्रक की टक्कर से मौत हो गई थी. उस हादसे में किशोर सफान बैग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका कजिन घायल बच गया.

इस साल अप्रैल में, जयपुर की व्यस्त सड़क पर एक एसयूवी ने नौ पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत और छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इस हादसे में कार चला रहे आरोपी, उस्मान खान को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला कि वह शराब के नशे में था. भाजपा ने आरोप लगाया कि उस्मान का कांग्रेस से संबंध था, जिसके बाद पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया.

calender
16 August 2025, 02:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag