score Card

लड़का नहीं पसंद आने पर लड़की ने दी डेढ़ लाख की सुपारी, 5 आरोपी गिरफ्तार, दुल्हन फरार

सागर जयसिंह कदम कर्जत तालुका के माही जलगांव का निवासी है, एक होटल में खाना बनाने का काम करता है. 27 फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे जब वह दौंड तालुका के खामगांव फाटा के पास था, तो कुछ लोग उसे घेरकर बुरी तरह पीटने लगे. सागर ने इस हमले के बाद यवत पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई.

Pune News: पुणे जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लड़की ने अपनी शादी के लिए पसंद नहीं आए लड़के की हत्या की सुपारी दे दी. यवत पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन दुल्हन अभी भी फरार है. पुलिस ने मामले में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है और जांच जारी है.

यह घटना महाराष्ट्र के पुणे जिले के यवत इलाके की है, जहां एक लड़की ने अपने होने वाले पति की हत्या की साजिश रची. जांच के दौरान सामने आया कि मयूरी सुनील डांगड़े को सागर जयसिंह कदम पसंद नहीं आए थे. इसलिए उसने 1.50 लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करने के लिए आरोपियों से मदद ली. यवत पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन मयूरी डांगड़े अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर है.

ये पांच आरोपी गिरफ्तार, दुल्हन फरार

पुलिस जांच में यह पता चला कि हमले के पीछे मयूरी सुनील डांगड़े और संदीप दादा गावड़े का हाथ था. पुलिस ने आरोपियों आदित्य शंकर दांगड़े, संदीप दादा गावड़े, शिवाजी रामदास जरे, सूरज दिगंबर जाधव और इंद्रभान सखाराम कोलपे को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी अहिल्यानगर जिले के निवासी हैं. पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है. 

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 61(2) और 126(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सहायक पुलिस निरीक्षक महेश माने मामले की आगे की जांच कर रहे हैं. यह घटना इस बात का प्रतीक है कि रिश्तों में जटिलताएं कभी-कभी गंभीर परिणामों का कारण बन सकती हैं, और यह मामला कई सवालों को जन्म देता है.

calender
01 April 2025, 10:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag