सोने-चांदी के गहने, रेसिंग बाइक और विदेशी सिक्के... भिखारिन की झोपड़ी में मिला कुबेर का खजाना, पुलिस के भी उड़ गए होश

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में एक भिखारिन की झोपड़ी से ऐसा खजाना बरामद हुआ जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. चोरी गई रेसिंग बाइक की तलाश में पहुंची पुलिस को वहां सोने-चांदी के गहने, विदेशी सिक्के और दर्जनों मोबाइल फोन मिले. जांच में पता चला कि इसमें उसका दामाद भी शामिल था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में चोरी गई एक रेसिंग बाइक को खोजते हुए पुलिस जब एक भिखारिन महिला के घर पहुंची तो वहां का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए. महिला की झोपड़ी से केटीएम बाइक, विदेशी सिक्के, सोने-चांदी के आभूषण और 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए. जांच में खुलासा हुआ कि यह सामान महिला का दामाद चोरी करके लाया करता था. फिलहाल आरोपी फरार है, जबकि पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

यह मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन भोज का है, जहां पुलिस ने एक छोटी-सी झोपड़ी से ऐसा खजाना बरामद किया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी. चोरी गई बाइक की खोजबीन के दौरान इस ठिकाने का खुलासा हुआ, जिससे पुलिस महकमे में हलचल मच गई.

सास-दामाद की मिलीभगत

पुलिस जांच में सामने आया कि नीलम देवी नामक महिला, जो पहले मच्छरदानी बेचती थी और भीख मांगने का काम करती थी, चोरी की घटनाओं में भी संलिप्त थी. वह घरों की रेकी करती थी और अपने दामाद चुटुक लाल को चोरी के संभावित ठिकानों की जानकारी देती थी. इसके बाद उसका दामाद उन बंद घरों में चोरी कर सामान सास के पास जमा कर देता था.

बेशकीमती सामानों की बरामदगी से पुलिस हैरान

महिला के घर से जब पुलिस ने तलाशी ली तो वहां से एक केटीएम रेसिंग बाइक, आधा किलो चांदी, सोने-चांदी के गहने, 12 महंगे मोबाइल फोन और विदेशी सिक्के बरामद हुए. इनमें कुवैत का सिक्का और ईस्ट इंडिया कंपनी का एक दुर्लभ सिक्का भी शामिल था.

दामाद की तलाश जारी

पुलिस अधीक्षक विद्या सागर ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि उसके दामाद की तलाश जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि विदेशी सिक्के कहां से आए और इनका उपयोग किस लिए किया जाता था. साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि चोरी किए गए सामान को कहां और कैसे बेचा जाता था. आरोपी दामाद की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है.

calender
05 February 2025, 12:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो