'उसने शादी के लिए बनाया दबाव', शीतल चौधरी की बहन ने होटल मालिक पर लगाए गंभीर आरोप

Haryana: हरियाणा की 23 वर्षीय मॉडल शीतल चौधरी उर्फ सिम्मी की गला रेती हुई लाश सोनीपत के खांडा गांव की नहर से बरामद हुई है. पुलिस ने इसे हत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है. शीतल की बहन नेहा ने करनाल के एक होटल मालिक सुनील पर शादी का दबाव बनाने और हत्या की आशंका जताई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Haryana: हरियाणा के पानीपत की 23 वर्षीय मॉडल शीतल चौधरी उर्फ सिम्मी की लाश सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के खांडा गांव की नहर से बरामद हुई है. गला रेता हुआ शव मिलने के बाद पुलिस ने इसे हत्या का मामला माना है. शीतल पिछले कुछ महीनों से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रही थी. इससे पहले वह करनाल के एक होटल में काम कर चुकी थी.

शीतल की मौत के बाद परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताई है. खासकर उनकी बहन ने एक पूर्व मित्र और होटल मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बहन का दावा है कि शीतल पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था और उसे लगातार परेशान किया जा रहा था.

14 जून को आखिरी बार बहन से हुई थी बात

शीतल की बहन नेहा के मुताबिक, 14 जून की रात शीतल ने कॉल कर बताया था कि वह पानीपत के अहर गांव में शूटिंग के लिए गई थी, जहां पर उसका पुराना जानकार सुनील पहुंच गया और उसके साथ मारपीट की. नेहा ने बताया, 'उसने मुझे कहा कि सुनील उस पर दबाव बना रहा है कि वह उसके साथ चलने को राजी हो जाए. इसके बाद कॉल कट गया और शीतल से संपर्क नहीं हो पाया.'

सुनील पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता

नेहा ने आरोप लगाया कि सुनील करनाल के उस होटल का मालिक है जहां शीतल पहले नौकरी करती थीं। वहीं दोनों की जान-पहचान हुई थी. नेहा का कहना है कि, शीतल पर सुनील शादी का दबाव बना रहा था. लेकिन बाद में शीतल को पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. इसके बाद शीतल ने नौकरी छोड़ दी, लेकिन वह उसका पीछा करता रहा.

कार नहर में गिरी, शीतल नहीं मिली

घटना के अगले दिन यानी रविवार को सुनील की कार दिल्ली में एक नहर में गिर गई। राहगीरों ने उसे बाहर निकाल लिया, लेकिन कार में शीतल मौजूद नहीं थी। नेहा का आरोप है कि, “हमें शक है कि सुनील ने ही शीतल की हत्या की और अब झूठी कहानी बना रहा है। वह फिलहाल पानीपत के एक अस्पताल में भर्ती है।”

सभी पहलुओं की हो रही पड़ताल

सोनीपत एसीपी (मुख्यालय) अजीत सिंह ने बताया कि शीतल की बहन द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. हम इस केस की हर एंगल से जांच कर रहे हैं. परिवार का कहना है कि यह हत्या है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस का बयान

इस घटना पर पुलिस ने अपने बयान में हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि गला रेता हुआ शव मिला. दोस्त सुनील से पूछताछ जारी है. साथ ही होटल मालिक के रोल की गहराई से जांच की जा रही है. शीतल की कॉल डिटेल्स और लोकेशन खंगाली जा रही है.

calender
16 June 2025, 04:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag