score Card

जमीन में गड़ा खजाना निकालने के लिए दी गई इंसानी बलि, कर्नाटक में ज्योतिषी के कहने पर मोची की निर्मम हत्या

Shocking Crime News: कर्नाटक में अंधविश्वास और लालच का खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने जमीन में गड़ा खजाना पाने के लिए निर्देष मोची की बलि चढ़ा दी. आरोपी को ज्योतिषी ने बताया कि इंसानी बलि देने से खजाना प्राप्त होगा. इस अंधविश्वास में पड़कर उसने बेरहमी से मोची की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला जी जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बेंगलुरु: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने आर्थिक तंगी से उभरने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लिया लेकिन जब इससे भी फायदा नहीं हुआ तो वह ज्योतिषी के बहकावे में आ गया, जिस कारण वह नरबलि देने पर उतारू हो गया. उसने एक गरीब मोची को अपना शिकार और सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने इस जघन्य अपराध का जल्द ही खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

ज्योतिषी के बहकावे में आकर की हत्या

जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसने खुलासा किया कि यह हत्या उसने एक ज्योतिषी के कहने पर की थी. आरोपी को विश्वास दिलाया गया था कि नरबलि देने से उसे खजाना मिलेगा. यह वारदात 9 फरवरी को कर्नाटक-आंध्र प्रदेश बॉर्डर के पास परशुरामपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया.

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 52 वर्षीय प्रभाकर के रूप में हुई है, जो चित्रदुर्ग जिले के चल्लकेरे तालुक के परशुरामपुर बस स्टॉप पर मोची का काम करता था. उसके अचानक लापता होने पर परिवार ने पुलिस को सूचना दी. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिससे आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली. मुख्य आरोपी आनंद रेड्डी, आंध्र प्रदेश के कुंदरपी गांव का रहने वाला है और पावगड़ा के एक रेस्टोरेंट में रसोइया का काम करता था. वहीं, दूसरा आरोपी ज्योतिषी रामकृष्ण तुमकुरु जिले के कोटेगुड्डा गांव का रहने वाला है.

खजाने की लालच में ली निर्दोष की जान

चित्रदुर्ग एसपी रंजीत कुमार बंदरू ने बताया कि हत्या धारदार हथियार से की गई थी. जांच में पता चला कि आनंद आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उसने ज्योतिषी रामकृष्ण से सलाह ली. रामकृष्ण ने उसे देवी मरम्मा को नरबलि देने की सलाह दी और दावा किया कि इससे उसे सोने का खजाना मिलेगा. एसपी ने बताया कि रामकृष्ण ने आनंद को यकीन दिलाया कि नरबलि देने से परशुरामपुरा पश्चिम में कोई गुप्त खजाना प्राप्त होगा. इसी कारण आनंद ने परशुरामपुर के बाहरी इलाके में किसी अकेले व्यक्ति की तलाश शुरू की.

प्रभाकर को लिफ्ट देकर ले गया मौत के जाल में

एसपी ने बताया कि वारदात के दिन प्रभाकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान आनंद ने उसे बाइक पर लिफ्ट देने की पेशकश की. प्रभाकर मान गया और आनंद की बाइक पर बैठ गया. कुछ दूर जाने के बाद आनंद ने बहाना बनाया कि बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया है. जैसे ही प्रभाकर नीचे उतरा, आनंद ने धारदार चाकू से उस पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी आनंद रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, हत्या के लिए उकसाने के आरोप में ज्योतिषी रामकृष्ण को भी हिरासत में लिया गया है.

अंधविश्वास बना अपराध की जड़

यह घटना अंधविश्वास के खतरे को उजागर करती है. इसमें यह दिखाया गया है कि कैसे लोग लालच और भ्रामक विश्वासों में फंसकर घिनौने अपराध कर बैठते हैं. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस अपराध में और भी लोग शामिल थे. समाज के लिए यह घटना गंभीर चेतावनी है कि हमें अंधविश्वास से बचना चाहिए और तर्कसंगत सोच अपनानी चाहिए.

calender
12 February 2025, 12:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag