score Card

पटना में पिस्टल की नोक पर दिनदहाड़े 1 करोड़ की लूट, तनिष्क शो रूम कांड के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात

बिहार के आरा में तनिष्क शो रूम में करोड़ों की हुई लूट के बाद अब पटना से एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां पर बैखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े पिस्टल की नोक पर 1 करोड़ की लूट को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि जमीन खरीदने के लिए बयाना देने पार्टी गई थी, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया.

Patna 1 crore loot: पटना में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है, जहां अपराधियों ने एक करोड़ रुपये लूट लिए. यह घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर इलाके में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुई. दो व्यक्ति जमीन खरीदने के लिए बयाना देने जा रहे थे, इस दौरान उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.पुलिस के मुताबिक, करीब सात से आठ बदमाशों ने पीड़ितों को बंदूक की नोक पर धमकाया और नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. यह वारदात उस इलाके में हुई, जो व्यापारिक गतिविधियों के लिए जानी जाती है. इस वारदात के बाद स्थानीय दुकानदारों और आसपास के लोगों में भय का माहौल है.

पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है और इलाके के CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है. सिटी एसपी (ईस्ट) के. रामदास के नेतृत्व में एक विशेष टीम मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि पीड़ित और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे. एक पक्ष जमीन बेच रहा था जबकि दूसरा खरीदने जा रहा था. 

इन लोगों से लूटे गए रुपये

सिटी एसपी ने बताया कि यह घटना एक निजी रियल एस्टेट ऑफिस में हुई, जहां अपराधी पहले से मौजूद थे. जब पीड़ित अभिषेक कुमार और राजू कुमार ने कैश के साथ ऑफिस में प्रवेश किया, तो पांच से छह और अपराधी वहां आ पहुंचे और उन्हें पिस्टल की नोक पर लूट लिया. अपराधियों ने न केवल एक करोड़ रुपये लूटे, बल्कि चार स्मार्टफोन भी छीन लिए. 

लूट के बाद कार से फरार हुए बदमाश

जांच में यह भी सामने आया कि अपराधी खगौल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड एक कार से फरार हो गए. पुलिस को शक है कि सभी आरोपी पटना सिटी क्षेत्र के रहने वाले हो सकते हैं. गौरतलब है कि यह लूट की घटना इस तरह की दूसरी बड़ी वारदात है, क्योंकि इससे पहले आरा में भी तनिष्क शो रूम में हथियारों के बल पर करोड़ों रुपये की लूट की गई थी.

calender
18 March 2025, 09:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag