US: 16 साल की तनिष्का धारी ने ओडिशा ट्रेन हादसे से प्रभावित लोगों के लिए जोड़े 10,000 डॉलर

New York: भारतीय मूल की 16 वर्षीय तनिष्का धारी ने ओडिशा में भीषण ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए 10,000 रूपये की राशि जुटाई है.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

America: भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक तनिष्का धारीवाल ने ओडिशा में भीषण ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 10,000 डॉलर (लगभग 8,28,500 रूपये) से अधिक की राशि जुटाई. 16 साल की तनिष्का का कहना है कि इस राशि की से बालासोर ट्रेन हादसे के पीड़ितों की मदद की जा सकेगी. बता दें कि जून को ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में 292 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 1000 से अधिक लोग घायल हुए थे.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में 16 तनिष्का धारीवाल ने बताया, "मुझे ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना के बारे में पता चला. मैंने अपने माता-पिता के सहयोग से एक 'गो फंड मी' पेज शुरू किया. मैंने स्कूलों, दोस्तों और परिवार से संपर्क किया और 10,000 डॉलर से अधिक जुटाए. उम्मीद है कि इस पैसे से उन लोगों की मदद की जा सकेगी जो इससे प्रभावित हुए हैं."

calender
08 August 2023, 08:03 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो