score Card

कोयंबटूर में कॉलेज छात्रा से गैंगरेप, BJP नेता ने कहा- 'स्टालिन को शर्म से...'

कोयंबटूर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीती रात एयरपोर्ट के पीछे 3 लोगों ने कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप किया है. घटना को अंजाम देकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कोयंबटूर:  इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीती रात एयरपोर्ट के पीछे 3 लोगों ने कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप किया है. घटना को अंजाम देकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

दोस्त पर हमला और लड़की से रेप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित छात्रा अपने दोस्त के साथ कार में बैठी हुई थी. तभी आरोपी वहां पहुंचे और उसके दोस्त पर हमला कर दिया. इसके बाद तीनों आरोपियों ने छात्रा को अगवा किया और सुनसान जगह पर ले गए, जहां उसके साथ घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया. छात्रा के दोस्त ने तुरंत अधिकारियों से संपर्क किया, जिसकी सूचना पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. पीड़ित छात्रा बेहोश अवस्था में मिली थी, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया.

घटना से पहले चुराई थी बाइक

यह जानकारी भी सामने आई है कि घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने एक बाइक चुराई थी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 7 विशेष टीमों का गठन किया है, जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. तमिलनाडू भाजपा के पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. 

मामले पर राजनीति तेज़

भाजपा नेता ने एक्स पर लिखा कि यह मामला महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में डीएमके सरकार की विफलता को दर्शाता है. उन्होंने इस घटना को बेहद चौंकाने वाला बताया और पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

 

उन्होंने आगे लिखा कि तमिलनाडु में डीएमके सरकार के सत्ता में आने के बाद से महिलाओं के खिलाफ अपराध की इस तरह की घटनाएं स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं कि असामाजिक तत्वों को कानून या पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है. अन्नामलाई ने यह भी लिखा कि बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए.
 

calender
03 November 2025, 02:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag