कोयंबटूर में कॉलेज छात्रा से गैंगरेप, BJP नेता ने कहा- 'स्टालिन को शर्म से...'
कोयंबटूर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीती रात एयरपोर्ट के पीछे 3 लोगों ने कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप किया है. घटना को अंजाम देकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

कोयंबटूर: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीती रात एयरपोर्ट के पीछे 3 लोगों ने कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप किया है. घटना को अंजाम देकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
दोस्त पर हमला और लड़की से रेप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित छात्रा अपने दोस्त के साथ कार में बैठी हुई थी. तभी आरोपी वहां पहुंचे और उसके दोस्त पर हमला कर दिया. इसके बाद तीनों आरोपियों ने छात्रा को अगवा किया और सुनसान जगह पर ले गए, जहां उसके साथ घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया. छात्रा के दोस्त ने तुरंत अधिकारियों से संपर्क किया, जिसकी सूचना पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. पीड़ित छात्रा बेहोश अवस्था में मिली थी, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना से पहले चुराई थी बाइक
यह जानकारी भी सामने आई है कि घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने एक बाइक चुराई थी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 7 विशेष टीमों का गठन किया है, जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. तमिलनाडू भाजपा के पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
मामले पर राजनीति तेज़
भाजपा नेता ने एक्स पर लिखा कि यह मामला महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में डीएमके सरकार की विफलता को दर्शाता है. उन्होंने इस घटना को बेहद चौंकाने वाला बताया और पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
The news of a college student being sexually assaulted by three miscreants near Coimbatore International Airport last night, while she was speaking with her friend, is deeply shocking and heartbreaking. I pray for her speedy recovery and strength as she undergoes treatment.…
— K.Annamalai (@annamalai_k) November 3, 2025
उन्होंने आगे लिखा कि तमिलनाडु में डीएमके सरकार के सत्ता में आने के बाद से महिलाओं के खिलाफ अपराध की इस तरह की घटनाएं स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं कि असामाजिक तत्वों को कानून या पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है. अन्नामलाई ने यह भी लिखा कि बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए.


