राम मंदिर पर आतंकी साया? फरीदाबाद से आतंकी संदिग्ध अब्दुल रहमान गिरफ्तार, ग्रेनेड बरामद
हरियाणा और गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) के संयुक्त ऑपरेशन में फरीदाबाद से आतंकी संदिग्ध अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के दौरान दो ग्रेनेड बरामद किए गए, जिन्हें बाद में बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Unit) ने निष्क्रिय कर दिया. पूछताछ में पता चला कि वह धार्मिक स्थलों की टोह लेने में जुटा था. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो ग्रेनेड बरामद हुए.

हरियाणा और गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) के संयुक्त ऑपरेशन में फरीदाबाद से आतंकी संदिग्ध अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के दौरान दो ग्रेनेड बरामद किए गए, जिन्हें बाद में बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Unit) ने निष्क्रिय कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदिग्ध राम मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों की रेकी कर रहा था और यह जगह संभावित हमले के निशाने पर थी.
ऐसे पकड़ा गया संदिग्ध
फरीदाबाद पुलिस पहले से हाई अलर्ट पर थी, क्योंकि नगर निगम चुनावों के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इसी दौरान पुलिस ने अब्दुल रहमान को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि वह धार्मिक स्थलों की टोह लेने में जुटा था. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो ग्रेनेड बरामद हुए. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने उन्हें सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया.
गुजरात ATS से निकला कनेक्शन
जांच में यह भी सामने आया कि अब्दुल रहमान का संबंध एक अन्य संदिग्ध से था, जिसे पहले ही गुजरात ATS ने गिरफ्तार कर लिया था. इसी जानकारी के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने आपसी समन्वय कर रहमान की गिरफ्तारी को अंजाम दिया.
विदेशी हैंडलर्स से जुड़े होने की आशंका
अधिकारियों का मानना है कि रहमान विदेश में बैठे हैंडलर्स के इशारे पर काम कर रहा था. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं और उसके अन्य साथियों व संभावित साजिशों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं.


