CCTV में कैद हुआ हरियाणा मॉडल शीतल मर्डर केस का सच, प्रेमी के साथ आखिरी बार आई नजर
हरियाणा के सोनीपत जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 24 वर्षीय मॉडल शीतल की बेरहमी से हत्या कर दी गई. रविवार को उसका शव एक नहर से मिला, जिसकी गर्दन कटी हुई थी और शरीर पर कई चोटों के निशान थे. अब इस हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है.

हरियाणा के सोनीपत में मॉडल शीतल की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला अब एक नया मोड़ ले चुका है। 24 वर्षीय शीतल का शव रविवार को एक नहर से बरामद किया गया था, जिसकी गर्दन कटी हुई थी और शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान मिले थे। इस मामले में अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें शीटल को हत्या से कुछ घंटे पहले एक सफेद कार में अपने प्रेमी सुनील के साथ जाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की पुष्टि कर दी है.
फुटेज 14 जून की रात 10:05 बजे का है, जिसमें शीतल हाथ में पर्स लिए हुए नजर आती हैं और सुनील एक नीला ट्रॉली बैग उठाए दिख रहा है। दोनों के बीच रिश्ते की पुष्टि पुलिस सूत्रों ने की है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच झगड़े के बाद हत्या हुई और फिर आरोपी ने कार को नहर में धकेल दिया। अब यह मामला पुलिस की गहन जांच के घेरे में है.
CCTV में हत्या से पहले की आखिरी झलक
सोनीपत में मिले शीटल के शव के बाद जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, वह घटना की पूरी कहानी बयां करता है। वीडियो में देखा गया कि मॉडल शीतल और आरोपी सुनील एक साथ कार में बैठते हैं। यह वही कार है जो बाद में नहर से बरामद हुई। शीतल के हाथ में एक पर्स है और सुनील एक नीले रंग का ट्रॉली बैग ले जा रहा है.
बहस के बाद दी गई बेरहमी से मौत
पुलिस के अनुसार, कार में दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। इसी दौरान सुनील ने शीतल की गला रेतकर हत्या कर दी और अपराध को छुपाने के लिए कार समेत शव को नहर में फेंक दिया। इसके बाद सुनील खुद तैरकर बाहर निकला और अस्पताल में भर्ती हो गया, जहां उसने इसे हादसा बताने की कोशिश की.
हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी का हत्या से पहले का वीडियो सामने आया।
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) June 17, 2025
वीडियो में वो हत्यारे सुनील से साथ गाड़ी में बैठते हुए दिखाई दे रही हैं।
सुनील ने शीतल की हत्या की और उसके शव को गाड़ी के साथ नहर में फेंक दिया।#SheetalChaudhary #HaryanaNews pic.twitter.com/ZJlAWaorhk
पहले भी हो चुका था विवाद
DSP सतीश कुमार के मुताबिक, शीतल म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के सिलसिले में पानीपत के अहर गांव गई थीं, जहां वह सुनील से मिलीं। पुलिस को शक है कि झगड़े की वजह यह हो सकती है कि शीतल को सुनील की शादीशुदा होने की सच्चाई पता चल गई थी, जिसे उसने छिपाया था। यह बात पहले भी उनके झगड़े का कारण बन चुकी थी.
बहन को किया था आखिरी फोन
हत्या से ठीक पहले शीटल ने अपनी बहन को कॉल कर बताया था कि सुनील उन्हें मार रहा है। बहन के अनुसार, शीतल काफी डरी हुई थी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया और शनिवार से वह लापता थी। रविवार को जब कार से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने कार से शव बरामद किया.
दोनों थे शादीशुदा, लेकिन रह रहे थे अलग
पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शीतल और सुनील दोनों ही शादीशुदा थे। हालांकि, शीटल अपने पति से अलग रह रही थी और अपनी बहन के साथ पानीपत में रहती थी। सुनील की शादी की बात वह नहीं जानती थी और यही कारण बना इस दर्दनाक अंत का.


