score Card

छह साल बाद स्मृति मंधाना फिर बनीं दुनिया की नंबर 1 बल्लेबाज, लौरा वोल्वार्ड्ट नीचे खिसकीं

भारतीय बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना छह साल बाद फिर वनडे की नंबर 1 महिला बल्लेबाज़ बनीं. ICC रैंकिंग में उन्होंने लॉरा वोल्वार्ट और नैट साइवर-ब्रंट को पीछे छोड़ा. गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और ऑलराउंडर में ऐश गार्डनर शीर्ष पर बनी हुई हैं. मंधाना जल्द ही इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरेंगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. लगभग छह साल के अंतराल के बाद, वह अंतरराष्ट्रीय महिला वनडे क्रिकेट की नंबर 1 बल्लेबाज़ बन गई हैं. आईसीसी की हालिया रैंकिंग में मंधाना ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जो उनकी निरंतरता और प्रदर्शन का प्रमाण है.

हालांकि वह इस समय मैदान से थोड़ी दूर हैं, लेकिन उन्होंने मई की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में शानदार शतक जड़कर अपना प्रभाव छोड़ा था. उस श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका भी हिस्सा था. मंधाना का यह प्रदर्शन उनके करियर के लिए निर्णायक साबित हुआ.

दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट खिसकीं पीछे

जहां मंधाना ने चोटी पर कब्जा किया है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख बल्लेबाज़ लॉरा वोल्वार्ट की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है. वह अब इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं. वोल्वार्ट का हालिया फॉर्म निराशाजनक रहा है. इस वर्ष उन्होंने खेले गए पांच वनडे मैचों में केवल 28.20 का औसत दर्ज किया है, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 रन रहा. वेस्टइंडीज दौरे पर चल रही श्रृंखला में भी उनका प्रदर्शन अपेक्षित नहीं रहा है. पहले दो मैचों में उन्होंने क्रमशः 27 और 28 रन बनाए.

शीर्ष 5 में कौन-कौन हैं शामिल

रैंकिंग में मंधाना के पास 727 रेटिंग अंक हैं. वहीं, वोल्वार्ट और साइवर-ब्रंट दोनों के पास 719 अंक हैं. चौथे स्थान पर इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स हैं, जिनके पास 689 अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसे पेरी 684 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

गेंदबाजों की रैंकिंग में भी हलचल

गेंदबाजी रैंकिंग में हालांकि शीर्ष स्थान पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 747 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई हैं. उनके बाद क्रमशः ऐश गार्डनर (724), मेगन स्कट (696), और दीप्ति शर्मा (672) हैं.

दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने कैप की रैंकिंग में गिरावट आई है, जो पांचवें से नौवें स्थान पर खिसक गई हैं. इसके चलते किम गर्थ, अलाना किंग, केट क्रॉस और हेले मैथ्यूज को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है.

ऑलराउंडर्स में बदलाव नहीं

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. ऐश गार्डनर (470 अंक) पहले स्थान पर हैं. हेले मैथ्यूज (432), मारिजाने कैप (391), दीप्ति शर्मा (353), और अमेलिया केर (338) क्रमशः दूसरे से पांचवें स्थान पर हैं.

मंधाना की अगली चुनौती - इंग्लैंड दौरा

स्मृति मंधाना जल्द ही फिर से एक्शन में नजर आएंगी. भारतीय महिला टीम जून के अंत में इंग्लैंड दौरे पर जा रही है, जहां 28 जून से पांच मैचों की T20I श्रृंखला और 16 जुलाई से वनडे श्रृंखला शुरू होगी. मंधाना की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए मजबूत शुरुआत का संकेत है.

calender
17 June 2025, 05:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag