"तुम Zomato से हो ना?....कहकर अजनबियों दी बर्थडे सरप्राइज, खुशी से रो पड़ा डिलीवरी मैन, वायरल हुआ Video

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का दिल छू लिया है. वीडियो में एक Zomato डिलीवरी बॉय के लिए अजनबियों द्वारा दिया गया सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेशन दिखाया गया है, जो इंसानियत और आपसी सम्मान की मिसाल बन गया है. इस वीडियो को लोग खूब लाइक कर रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भागदौड़ भरी इस ज़िंदगी में जहां हर कोई अपने काम में उलझा हुआ है, वहीं कुछ छोटे-छोटे मानवीय पल किसी की पूरी दुनिया बदल सकते हैं. ऐसा ही एक भावुक कर देने वाला पल हाल ही में वायरल हुआ, जब एक Zomato डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के लिए अजनबियों के एक ग्रुप ने सरप्राइज बर्थडे पार्टी का आयोजन किया. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लाखों दिलों को छू लिया और इंसानियत की खूबसूरती को एक बार फिर साबित कर दिया.

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि डिलीवरी मैन ऑर्डर पहुंचाने आता है, लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं होता कि उसके लिए क्या खास सरप्राइज तैयार है। जैसे ही वह अपनी Zomato जैकेट उतारता है, ग्रुप का एक सदस्य उससे मज़ाक में जुड़ाव जताता है, और इस पर डिलीवरी मैन मुस्कुराने लगता है। यही मुस्कान उस खास अनुभव की शुरुआत थी जिसे वह शायद कभी नहीं भूल पाएगा.

आंखों पर पट्टी बांधकर पहुंचाया गया सरप्राइज तक

ग्रुप का एक सदस्य डिलीवरी मैन की आंखों पर पट्टी बांधकर उसे एक खास जगह ले जाता है. इस दौरान डिलीवरी मैन पूछता है, "क्या मुझे कुछ स्पेशल मिलने वाला है?" और इसका जवाब उसे मिलता है सबसे प्यारे अंदाज में. जैसे ही पट्टी हटती है, पूरा ग्रुप "हैप्पी बर्थडे" चिल्लाता है. सामने खड़े सैकड़ों अजनबियों की तालियों और मुस्कानों से डिलीवरी मैन का चेहरा खिल उठता है.

खुशी के आंसुओं में भीग गया 40वां जन्मदिन

इस शानदार सरप्राइज और लोगों की उदारता से डिलीवरी मैन भावुक हो गया और उसकी आंखों से आंसू निकल पड़े. यह उसका 40वां जन्मदिन था और इतने अजनबियों द्वारा इस अंदाज़ में सेलिब्रेट किया जाना उसके लिए बेहद खास था. लोगों ने उसे बर्थडे कुकीज़ दीं और ढेर सारी शुभकामनाएं भी. यह पल न सिर्फ उसके लिए बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए यादगार बन गया, जिसने इस वीडियो को देखा.

सोशल मीडिया पर मिला जबरदस्त प्यार

इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर लगातार तारीफ कर रहे हैं। यूज़र्स ने इसे 'इंसानियत की सबसे खूबसूरत मिसाल' बताया और कहा कि ऐसे पल इस दुनिया को बेहतर बनाते हैं. हजारों लाइक्स और कमेंट्स के साथ यह वीडियो ट्रेंड कर रहा है और उम्मीद है कि ये जज़्बा औरों को भी प्रेरित करेगा.

calender
17 June 2025, 05:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag