Video: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद यात्रियों में डर का माहौल, फ्लाइट की लाइट बुझते ही गूंजने लगी हनुमान चालीसा
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद यात्रियों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ी है, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का नया रुझान उभरा है.

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद हवाई यात्रियों के व्यवहार में बदलाव देखने को मिल रहा है. हादसे के बाद ना केवल सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है, बल्कि यात्रियों के मन में बेचैनी और डर भी बैठ गया है. इसी मानसिक अशांति के बीच अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एक आध्यात्मिक पहल देखने को मिल रही है, जहां केबिन लाइट्स बंद होने के बाद सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है.
इस अनूठे चलन ने यात्रियों के बीच एक नई तरह की एकजुटता और मानसिक शांति की भावना को उजागर किया है. उड़ानों में ये सामूहिक पाठ ना केवल यात्रियों को सुकून दे रहा है, बल्कि इससे सुरक्षा को लेकर भरोसा भी मजबूत हो रहा है. ये दृश्य अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन चुका है.
अहमदाबाद प्लेन क्रेश के बाद आजकल बत्तियां बुझने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स में हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ हो रहे हैं। pic.twitter.com/KFxe66NgjO
— Arvind Chotia (@arvindchotia) June 16, 2025
अहमदाबाद विमान हादसे ने देश को झकझोरा
गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान टेकऑफ के कुछ ही देर बाद पास के मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया. इस दर्दनाक हादसे में 242 में से 241 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल थे. इस त्रासदी ने ना केवल गुजरात, बल्कि पूरे देश को शोक में डुबो दिया और नागरिक विमानन सुरक्षा पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए.
हादसे के बाद यात्रियों में डर
हादसे के बाद यात्रियों में भय का माहौल पैदा हो गया है. कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अब यात्रियों द्वारा स्वेच्छा से सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. ये खासकर रात की उड़ानों में तब देखा जा रहा है जब केबिन की लाइट्स बुझा दी जाती हैं. एक यात्री ने बताया कि जब हम एक साथ हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, तो मन को बहुत सुकून मिलता है और लगता है कि कोई हमारी रक्षा कर रहा है.
विदेशों तक पहुंची भारत की आध्यात्मिक पहल
ये प्रवृत्ति अब केवल भारतीय उड़ानों तक सीमित नहीं रही. सोशल मीडिया और वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिनमें लंदन, दुबई और न्यूयॉर्क जाने वाली उड़ानों में भी भारतीय यात्री एक सुर में हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं. विदेशों में ये पहल भारतीय यात्रियों के विश्वास और उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव का प्रतीक बन रही है.