score Card

यूज किए हुए कंडोम और...रेलवे कर्मचारी का चौंकाने वाला साइड बिजनेस, छापेमारी के बाद अधिकारी हैरान

एक रेलवे कर्मचारी ने ऐसा साइड बिजनेस शुरू किया कि पुलिस भी हैरान रह गई. उसके फ्लैट पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली करेंसी, दस्तावेज़ और उपकरण मिले. वह चोरी-छिपे जाली नोट छापने का गोरखधंधा चला रहा था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

रेलवे कर्मचारी के फ्लैट पर छापेमारी के बाद भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. कमल किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह रेलवे का ग्रेड-2 कर्मचारी है. उसके कमरे से सैकड़ों पुराने मोबाइल फोन, बैटरियां, क्लैप्स, सिम कार्ड, एक लड़की के बाल, इस्तेमाल किए गए कंडोम और रेल दुर्घटना से संबंधित कटिंग्स मिलीं.

आरोपी दंपति को एक दिन के लिए 500 रुपये में अपना कमरा किराए पर देता था. यह मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है. यह मामला भिलाई की पॉश कॉलोनी चौहान ग्रीन वैली का है. रेलवे के द्वितीय श्रेणी कर्मचारी कमल किशोर नायक को हिरासत में लिया गया है. वह फ्लैट का मालिक है.

रेलवे कर्मचारी का चौंकाने वाला साइड बिजनेस

कमल किशोर ने ओएलएक्स और फर्जी ओयो वेबसाइट पर 500 रुपये प्रतिदिन किराए पर फ्लैट देने का विज्ञापन दिया था. जब अजनबी लोग सोसायटी में आने लगे तो कॉलोनी के लोगों को संदेह हुआ. एक युवक और युवती ग्राहक बनकर फ्लैट पर गए. वहाँ एक 16 साल का लड़का था. उन्होंने संदिग्ध गतिविधियां पकड़ीं. इसके बाद कमल किशोर ने युवक-युवती को एक कमरे में बंद कर दिया. अंदर बंद युवक-युवतियों ने हंगामा किया तो कॉलोनी के लोग एकत्र हो गए. उन्होंने पुलिस को बुलाया.

मामला थोड़ा रहस्यमय 

कमल किशोर ने ओएलएक्स और फर्जी ओयो वेबसाइट पर 500 रुपये प्रतिदिन किराए पर फ्लैट देने का विज्ञापन दिया था. जब अजनबी लोग सोसायटी में आने लगे तो कॉलोनी के लोगों को संदेह हुआ. एक युवक और युवती ग्राहक बनकर फ्लैट पर गए. वहां एक 16 साल का लड़का था. उन्होंने संदिग्ध गतिविधियां पकड़ीं. इसके बाद कमल किशोर ने युवक-युवती को एक कमरे में बंद कर दिया. अंदर बंद युवक-युवतियों ने हंगामा किया तो कॉलोनी के लोग एकत्र हो गए. उन्होंने पुलिस को बुलाया.

calender
06 May 2025, 11:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag