score Card

दहेज की मांग को लेकर महिला को पीटा, लगाया HIV का इंजेक्शन, फिर... 

जब पति की जाँच की गई तो वह एचआईवी निगेटिव पाया गया। पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में पिता ने बेटी के पति, देवर, मामा और सास को नामजद किया है। कोतवाली प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

यूपी के गंगोह से आए इस दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने दूल्हे, उसके भाई, बहन और मां के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुल्हन के पिता ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। दुल्हन के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी फरवरी 2023 में हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के जस्सा वाला गांव में की थी। यहां दहेज लोभियों की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित कर एचआईवी का इंजेक्शन लगा दिया गया, जिससे विवाहिता संक्रमित हो गई। कोर्ट के आदेश पर गंगोह थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

मांग न पूरी होने पर दुल्हन को निकाला घर से 

क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित युवती के पिता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसने अपनी पुत्री की शादी 15 फरवरी 2023 को जस्सेवाला थाना पीरान कलियर (हरिद्वार) के गांव जस्सेवाला निवासी युवक से की थी। उन्होंने बड़ी धूमधाम से शादी की और अपनी बेटी को कई उपहार दिए, जिनमें एक कार और 15 लाख रुपये नकद शामिल थे। उन्हें विश्वास था कि उनकी बेटी खुश रहेगी। लेकिन दहेज के भूखे ससुराल वालों ने कार की जगह स्कॉर्पियो और 15 लाख की जगह 25 लाख रुपए की मांग की। उन्होंने दहेज की मांग पूरी करने से इनकार कर दिया, जिस पर ससुराल वालों ने दुल्हन को घर से निकाल दिया। कुछ समय बाद पंचायत के दबाव में उसे ससुराल भेज दिया गया, लेकिन प्रताड़ना जारी रही।

जान से मारने की खिलाई दवाईयां

पिता ने बताया कि ससुराल वालों ने दुल्हन और बेटी को जान से मारने की नीयत से कुछ दवाइयां खिला दी थीं। इसी दौरान उन्हें एचआईवी से पीड़ित पाया गया। टीका भी लगाया गया। उसने अपनी बेटी को पीटते हुए उसे घायल कर दिया। जब उनकी बेटी की हालत बिगड़ गई तो पिता उसे अस्पताल ले गए और वहां किए गए परीक्षणों से पता चला कि उनकी बेटी एचआईवी पॉजिटिव है। 

calender
18 February 2025, 11:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag